{"_id":"68c70c04d9d0ce4cce016a64","slug":"prashant-and-sandhya-won-the-800-meter-race-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-117999-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 800 मीटर दौड़ में प्रशांत व संध्या ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 800 मीटर दौड़ में प्रशांत व संध्या ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

फोटो 14 एमएएचपी 07 परिचय-800 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करते बालक वर्ग के प्रतिभागी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
महोबा। विद्या भारती का तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिबियापुर, कानपुर, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और झांसी संकुल के 495 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 800 मीटर दौड़ में प्रशांत और संध्या ने बाजी मारी। समापन पर विजेता प्रतिभागियोंं को पुरस्कृत किया जाएगा।
बालिका वर्ग की गोला फेंक में दिबियापुर की अदिति ने बाजी मारी जबकि फतेहपुर की मरियम को दूसरा और जालौन की छवि राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की लंबी कूद में बांदा के लक्ष्मी प्रसाद अव्वल रहे। वहीं, झांसी के प्रिंस दूसरे व कन्नौज के अर्चित यादव तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ में आशुतोष ने पहला, नैतिक ने दूसरा और आदित्य तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रशांत विजेता बने जबकि मयंक दूसरे व शिवांशु तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संध्या ने बाजी मारी। गौरी को दूसरा और विधि को तीसरा स्थान मिला।
बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में श्यामजीत अव्वल रहे जबकि राज दूसरे व सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नैंसी राजपूत विजेता बनीं जबकि आरुषि सिंह ने दूसरा और शताक्षी ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग की लंबी कूद में ध्रुव कुमार ने बाजी मारी जबकि हर्ष कुशवाहा को दूसरा व संस्कार को तीसरा स्थान मिला।
इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, पर्यटन अधिकारी चित्रकूट, जिला क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता, संभाग निरीक्षक शिवकरण व अजय और डीएफओ नरेंद्र सिंह सेंगर ने किया।
निर्णायक की भूमिका लक्ष्मीकांत वाजपेयी, शैलेंद्र यादव, जितेंद्र त्रिपाठी, घनश्याम शुक्ला, संतोष और अनूप खरे ने निभाई। इस मौके पर पं. जगप्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, प्राचार्य एलसी अनुरागी, प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, अरुण उपाध्याय, अर्चना वर्मा, जगदीश आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
बालिका वर्ग की गोला फेंक में दिबियापुर की अदिति ने बाजी मारी जबकि फतेहपुर की मरियम को दूसरा और जालौन की छवि राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की लंबी कूद में बांदा के लक्ष्मी प्रसाद अव्वल रहे। वहीं, झांसी के प्रिंस दूसरे व कन्नौज के अर्चित यादव तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
400 मीटर दौड़ में आशुतोष ने पहला, नैतिक ने दूसरा और आदित्य तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रशांत विजेता बने जबकि मयंक दूसरे व शिवांशु तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संध्या ने बाजी मारी। गौरी को दूसरा और विधि को तीसरा स्थान मिला।
बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में श्यामजीत अव्वल रहे जबकि राज दूसरे व सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नैंसी राजपूत विजेता बनीं जबकि आरुषि सिंह ने दूसरा और शताक्षी ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग की लंबी कूद में ध्रुव कुमार ने बाजी मारी जबकि हर्ष कुशवाहा को दूसरा व संस्कार को तीसरा स्थान मिला।
इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, पर्यटन अधिकारी चित्रकूट, जिला क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता, संभाग निरीक्षक शिवकरण व अजय और डीएफओ नरेंद्र सिंह सेंगर ने किया।
निर्णायक की भूमिका लक्ष्मीकांत वाजपेयी, शैलेंद्र यादव, जितेंद्र त्रिपाठी, घनश्याम शुक्ला, संतोष और अनूप खरे ने निभाई। इस मौके पर पं. जगप्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, प्राचार्य एलसी अनुरागी, प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, अरुण उपाध्याय, अर्चना वर्मा, जगदीश आदि मौजूद रहे।
फोटो 14 एमएएचपी 07 परिचय-800 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करते बालक वर्ग के प्रतिभागी। स्रोत: आयोजक