{"_id":"68c70e2a85d202055d00a4e4","slug":"ration-vendors-are-forcibly-giving-goods-worth-rs-100-to-card-holders-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-117995-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: कार्डधारकों को जबरन सौ रुपये की सामग्री थमा रहे राशन विक्रेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: कार्डधारकों को जबरन सौ रुपये की सामग्री थमा रहे राशन विक्रेता
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन

फोटो 14 एमएएचपी 01 परिचय-नरसिंह कुटी के सामने संचालित सरकारी राशन दुकान में राशन लेने के लिए जु
विज्ञापन
महोबा। पूर्ति विभाग के निर्देश के बाद भी सरकारी राशन विक्रेता मनमानी पर आमादा हैं। साबुन, चाय पत्ती, मसाला, आदि सामग्री खरीदने का उपभोक्ताओं पर दबाव बनाकर कोटेदार सौ-सौ रुपये ले रहे हैं। यदि उपभोक्ता सामग्री लेने से मना करता है तो उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। इससे कार्डधारक परेशान है।
करीब चार माह पहले उपभोक्ताओं को राशन के साथ ही रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री स्वेच्छा के आधार पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार सामग्री खरीद सकते हैं। स्पष्ट निर्देश थे कि यह सामग्री लेने के लिए उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार का दबाव न डाला जाए लेकिन इसके बाद भी सरकारी राशन विक्रेता जबरन सौ-सौ रुपये में उपभोक्ताओं को सामग्री बेंच रहे हैं। सामग्री न खरीदने पर उपभोक्ताओं को राशन का सामान नहीं दिया जा रहा है। उधर, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी का कहना है कि राशन दुकान से साबुन, चायपत्ती, मसाला आदि सामग्री खरीदना अनिवार्य नहीं है। यह उपभोक्ताओं की इच्छा पर निर्भर है। यदि कोटेदार दबाव बनाकर सामग्री बेंच रहे हैं तो उसकी लिखित शिकायत की जाए। संबंधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- --
कार्डधारकों ने बताई हकीकत
मोहल्ला भटीपुरा निवासी राममूर्ति ने बताया कि वह नरसिंह कुटी के पास संचालित सरकारी राशन दुकान में खाद्यान्न लेने गई थी। 100 रुपये देने पर मिर्च, हल्दी, सोयाबीन, साबुन समेत छह सामान मिला है। प्रत्येक माह हर बार सामग्री बदल-बदल कर दी जाती है। सामग्री लेने से मना करने पर राशन नहीं दिया जाता।
-- -- -- -- --
परमानंद चौक निवासी अभिषेक सक्सेना ने बताया कि निशुल्क राशन के साथ 100 रुपये में चायपत्ती, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, साबुन और सोयाबीन मिला है। ज्यादातर उपभोक्ता ले लेते हैं और उन्हें भी मजबूरी में सामग्री लेनी पड़ी। सामग्री न लेने पर कोटेदार राशन नहीं देता।
-- -- -- -- -- -
मोहल्ला शेखूनगर निवासी आरती बताती हैं कि जब भी निशुल्क राशन लेने आते हैं, 100 रुपये का सामान लेना पड़ता है। इस बार भी सामान लिया है। क्या-क्या सामान मिला है, अभी देखा नहीं है। कोटेदार पहले सामान लेने की बात कहता है।

Trending Videos
करीब चार माह पहले उपभोक्ताओं को राशन के साथ ही रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री स्वेच्छा के आधार पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार सामग्री खरीद सकते हैं। स्पष्ट निर्देश थे कि यह सामग्री लेने के लिए उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार का दबाव न डाला जाए लेकिन इसके बाद भी सरकारी राशन विक्रेता जबरन सौ-सौ रुपये में उपभोक्ताओं को सामग्री बेंच रहे हैं। सामग्री न खरीदने पर उपभोक्ताओं को राशन का सामान नहीं दिया जा रहा है। उधर, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी का कहना है कि राशन दुकान से साबुन, चायपत्ती, मसाला आदि सामग्री खरीदना अनिवार्य नहीं है। यह उपभोक्ताओं की इच्छा पर निर्भर है। यदि कोटेदार दबाव बनाकर सामग्री बेंच रहे हैं तो उसकी लिखित शिकायत की जाए। संबंधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्डधारकों ने बताई हकीकत
मोहल्ला भटीपुरा निवासी राममूर्ति ने बताया कि वह नरसिंह कुटी के पास संचालित सरकारी राशन दुकान में खाद्यान्न लेने गई थी। 100 रुपये देने पर मिर्च, हल्दी, सोयाबीन, साबुन समेत छह सामान मिला है। प्रत्येक माह हर बार सामग्री बदल-बदल कर दी जाती है। सामग्री लेने से मना करने पर राशन नहीं दिया जाता।
परमानंद चौक निवासी अभिषेक सक्सेना ने बताया कि निशुल्क राशन के साथ 100 रुपये में चायपत्ती, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, साबुन और सोयाबीन मिला है। ज्यादातर उपभोक्ता ले लेते हैं और उन्हें भी मजबूरी में सामग्री लेनी पड़ी। सामग्री न लेने पर कोटेदार राशन नहीं देता।
मोहल्ला शेखूनगर निवासी आरती बताती हैं कि जब भी निशुल्क राशन लेने आते हैं, 100 रुपये का सामान लेना पड़ता है। इस बार भी सामान लिया है। क्या-क्या सामान मिला है, अभी देखा नहीं है। कोटेदार पहले सामान लेने की बात कहता है।
फोटो 14 एमएएचपी 01 परिचय-नरसिंह कुटी के सामने संचालित सरकारी राशन दुकान में राशन लेने के लिए जु
फोटो 14 एमएएचपी 01 परिचय-नरसिंह कुटी के सामने संचालित सरकारी राशन दुकान में राशन लेने के लिए जु
फोटो 14 एमएएचपी 01 परिचय-नरसिंह कुटी के सामने संचालित सरकारी राशन दुकान में राशन लेने के लिए जु