{"_id":"697120cca5c3fb6ba90a3808","slug":"rajan-of-atarramaf-defeated-veerpal-of-rivai-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121725-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: अतरारमाफ के राजन ने रिवई के वीरपाल को दी पटकनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: अतरारमाफ के राजन ने रिवई के वीरपाल को दी पटकनी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। यूपी-एमपी की सीमा पर उर्मिल बांध के निकट स्थित फुटेरा गांव में आयोजित बजरंग मेला के समापन पर दंगल का आयोजन हुआ। इसमें पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए। अतरारमाफ के राजन पहलवान ने रिवई के वीरपाल को पटकनी देकर कुश्ती जीती।
दंगल का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कबरई राजू सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। खरेला के बबलू पहलवान व अतरारमाफ के कपिल पहलवान के बीच हुआ मुकाबला रोचक रहा। आठ मिनट तक चली जोर आजमाइश के बाद बबलू पहलवान ने जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में लखनऊ के विश्वजीत पहलवान ने उन्नाव के अमर सिंह को एक ही दांव में चित कर दिया। गहरौली के कल्याण सिंह को श्रीनगर के रसूल ने हराया। रिवई के ब्रजराज ने बांदा के फिरोज खान को पटकनी दी। इस मौके पर यशवर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष आशीष मिश्रा, ग्राम प्रधान श्रीनगर आशीष राजपूत, सांसद प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव, अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह, दंगल संयोजक रंजन सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
दंगल का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कबरई राजू सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। खरेला के बबलू पहलवान व अतरारमाफ के कपिल पहलवान के बीच हुआ मुकाबला रोचक रहा। आठ मिनट तक चली जोर आजमाइश के बाद बबलू पहलवान ने जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में लखनऊ के विश्वजीत पहलवान ने उन्नाव के अमर सिंह को एक ही दांव में चित कर दिया। गहरौली के कल्याण सिंह को श्रीनगर के रसूल ने हराया। रिवई के ब्रजराज ने बांदा के फिरोज खान को पटकनी दी। इस मौके पर यशवर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष आशीष मिश्रा, ग्राम प्रधान श्रीनगर आशीष राजपूत, सांसद प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव, अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह, दंगल संयोजक रंजन सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
