{"_id":"69711fa39a3494c6ec01c487","slug":"vehicular-traffic-will-remain-closed-on-mahoba-banda-road-today-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121733-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: महोबा-बांदा मार्ग पर आज बंद रहेगा वाहनों का आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: महोबा-बांदा मार्ग पर आज बंद रहेगा वाहनों का आवागमन
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। महोबा-बांदा मार्ग पर बृहस्पतिवार को वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। रेलवे की ओर से जनपद बांदा के खैरार जंक्शन से कानपुर के मध्य रेललाइन के दोहरीकरण के चलते एक दिन के लिए वाहनों का आवागमन बंद करने का निर्णय लिया गया है। वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है।
जनपद बांदा के थाना मटौंध क्षेत्र में खैरार रेलवे जंक्शन से कानपुर के मध्य रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम बृहस्पतिवार को सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रस्तावित है। इस निर्माण कार्य को लेकर बांदा-महोबा राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध रहेगा। निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। भारी वाहनों का जनपद महोबा के कस्बा कबरई से जनपद बांदा के भूरागढ़ तिराहा के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
कबरई से बांदा की ओर जाने वाले भारी वाहन खन्ना क्षेत्र की ओर होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जनपद बांदा की ओर जाएंगे। कबरई की ओर से बांदा जाने वाले छोटे चार पहिया, दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा निर्माण कार्य की वजह से मटौंध से सीधे बांदा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहनों को इचौली चौराहा से कपसा होते हुए भूरागढ़ मार्ग से जनपद बांदा भेजा जाएगा। वहीं बांदा से कबरई की ओर आने वाले वाहन भूरागढ़-कपसा मोड़ से कपसा होते हुए इचौली चौराहा पहुंचेंगे। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
ऐसे रहेगा डायवर्जन
भारी वाहन- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए कबरई से बांदा की ओर जाएंगे
छोटे वाहन- इचौली चौराहा से कपसा होते हुए भूरागढ़ मार्ग से बांदा की ओर
Trending Videos
जनपद बांदा के थाना मटौंध क्षेत्र में खैरार रेलवे जंक्शन से कानपुर के मध्य रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम बृहस्पतिवार को सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रस्तावित है। इस निर्माण कार्य को लेकर बांदा-महोबा राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध रहेगा। निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। भारी वाहनों का जनपद महोबा के कस्बा कबरई से जनपद बांदा के भूरागढ़ तिराहा के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबरई से बांदा की ओर जाने वाले भारी वाहन खन्ना क्षेत्र की ओर होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जनपद बांदा की ओर जाएंगे। कबरई की ओर से बांदा जाने वाले छोटे चार पहिया, दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा निर्माण कार्य की वजह से मटौंध से सीधे बांदा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहनों को इचौली चौराहा से कपसा होते हुए भूरागढ़ मार्ग से जनपद बांदा भेजा जाएगा। वहीं बांदा से कबरई की ओर आने वाले वाहन भूरागढ़-कपसा मोड़ से कपसा होते हुए इचौली चौराहा पहुंचेंगे। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
ऐसे रहेगा डायवर्जन
भारी वाहन- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए कबरई से बांदा की ओर जाएंगे
छोटे वाहन- इचौली चौराहा से कपसा होते हुए भूरागढ़ मार्ग से बांदा की ओर
