सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Stone industry back on track with 21-hour power supply

Mahoba News: 21 घंटे बिजली आपूर्ति से पटरी पर लौटा पत्थर उद्योग

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Sat, 24 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
Stone industry back on track with 21-hour power supply
विज्ञापन
कबरई (महोबा)। जिले के पत्थर उद्योग में लंबे समय से चली आ रही बिजली संकट से बड़ी राहत मिली है। बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर यूपीपीसीएल के चेयरमैन की ओर से कबरई क्षेत्र के एसडीओ व दो जेई को निलंबित करने के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है।
Trending Videos

24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देशों के अनुपालन में अब क्रशर उद्योग को 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली व्यवस्था में सुधार का सीधा असर उत्पादन पर पड़ा है। इससे उप खनिज उत्पादन में डेढ़ गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है। जनपद में खनन एवं स्टोन क्रशर उद्योग ही सबस बड़ा उद्योग है। इस उद्योग से जिले के लगभग एक लाख लघु उद्यमी, युवा और श्रमिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। साथ ही बिजली बिल, खनिज शुल्क और जीएसटी के रूप में शासन को भी भारी राजस्व प्राप्त होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अब तक शासनादेश के विपरीत क्रशर उद्योग को मात्र 12 से 14 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही थी। पत्थरमंडी के क्रशर संचालक अजय अग्निहोत्री, बलवीर सिंह व प्रणव त्रिपाठी ने बताया कि जिले का क्रशर उद्योग 90 से 95 प्रतिशत तक बिजली की खपत करता है। जिले की कुल बिजली बिल वसूली का करीब 95 प्रतिशत भुगतान इसी उद्योग से होता है। फिर भी बिजली कटौती और बार-बार ट्रिपिंग से उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
इससे परेशान क्रशर संचालकों ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल को मामले से अवगत कराया था। बृहस्पतिवार को चेयरमैन ने बिजली निगम के एसडीओ व दो जेई को निलंबित कर दिया। साथ ही दस संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
इस कार्रवाई के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है। क्रशर व्यापारी देवेंद्र मिश्र, मुन्नीलाल विश्वकर्मा, राजू तिवारी, चंद्रशेखर शिवहरे और संतोष निगम ने बताया कि अब 12 घंटे की जगह लगातार 21 घंटे बिजली मिल रही है। ट्रिपिंग में भी काफी कमी आई है, जिससे मशीनरी को होने वाले नुकसान से राहत मिली है और उद्योग पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रहा है। बेहतर बिजली आपूर्ति से क्रशर व्यापारियों को प्रतिमाह मशीनों की खराबी व कम उत्पादन से होने वाले लाखों के नुकसान की बचत होगी। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता लक्ष्मीशंकर का कहना है कि क्रशर उद्योग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed