{"_id":"697cfe3d97ea4b2a310994ab","slug":"mainpuri-news-bsp-ramnaresh-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-153217-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: बसपा में डॉ. रामनरेश वर्मा को दिया गया मंडल प्रभारी का दायित्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: बसपा में डॉ. रामनरेश वर्मा को दिया गया मंडल प्रभारी का दायित्व
विज्ञापन
फोटो 40 डॉ. रामनरेश वर्मा
विज्ञापन
मैनपुरी। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को कई पदाधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था। नए लोगों को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन इस बदलाव को अभी दो ही दिन बीते थे, फिर से पार्टी की ओर से मंडल कोऑर्डिनेटर और कई अन्य पदों पर नए पदाधिकारी तैनात किए गए। इनके कार्य क्षेत्र में बदलाव का कारण किसी अंदरूनी रिपोर्ट को बताया जा रहा है।
2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने कार्यकर्ताओं को मजबूत करना तैयार कर दिया है। वहीं पंचायत चुनाव को देखते हुए कई लोगों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था। मंगलवार को जारी हुई सूची के अनुसार मैनपुरी से मंडलीय टीम में प्रभारी का दायित्व दीपक पेंटर को दिया गया था।
वहीं शुक्रवार को पार्टी की ओर से एक और नई सूची जारी की गई जिसमें दीपक पेंटर को मंडल प्रभारी के दायित्व से हटाकर डॉ. रामनरेश वर्मा को प्रभारी बनाया है। रामनरेश वर्मा इससे पहले की सूची में करहल विधानसभा के प्रभारी बनाए गए थे।
वहीं दीपक पेंटर को अब भोगांव विधानसभा में हाकिम सिंह जाटव के साथ प्रभारी बनाया है। वहीं, मैनपुरी विधानसभा में प्रेमचंद शाक्य को प्रभारी बनाया गया था, उनकी जगह अब ब्रिज किशोर उर्फ गुड्डू कोई यह दायित्व मिला है। संवाद
Trending Videos
2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने कार्यकर्ताओं को मजबूत करना तैयार कर दिया है। वहीं पंचायत चुनाव को देखते हुए कई लोगों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था। मंगलवार को जारी हुई सूची के अनुसार मैनपुरी से मंडलीय टीम में प्रभारी का दायित्व दीपक पेंटर को दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शुक्रवार को पार्टी की ओर से एक और नई सूची जारी की गई जिसमें दीपक पेंटर को मंडल प्रभारी के दायित्व से हटाकर डॉ. रामनरेश वर्मा को प्रभारी बनाया है। रामनरेश वर्मा इससे पहले की सूची में करहल विधानसभा के प्रभारी बनाए गए थे।
वहीं दीपक पेंटर को अब भोगांव विधानसभा में हाकिम सिंह जाटव के साथ प्रभारी बनाया है। वहीं, मैनपुरी विधानसभा में प्रेमचंद शाक्य को प्रभारी बनाया गया था, उनकी जगह अब ब्रिज किशोर उर्फ गुड्डू कोई यह दायित्व मिला है। संवाद
