मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित महाराजा तेजसिंह ऑल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में कन्नौज की टीम को 77 रन से हराकर डीसीए फिरोजाबाद चैंपियन बनी है।
डीसीए फिरोजाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 181 रन बनाए। बल्लेबाज तनिष्क ने 81, अभिषेक ने 22 और आनंदराज ने 17 रनों की पारी खेली। कन्नौज के दक्ष ने तीन और विकास ने दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कन्नौज की टीम 14 ओवर में 104 रन पर ही सिमट गई। देवेंद्र ने 35, रोहित और सलमान ने 19-19 रन बनाए। फिरोजाबाद के राहुल यादव ने चार और बृजनंदन ने तीन विकेट लिए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार सिंह ने विजेता टीम के कप्तान को विजेता कप और 51 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को उपविजेता कप और 31 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच फिरोजाबाद के तनिष्क को, बेस्ट बल्लेबाज आनंद राज और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार राहुल यादव को प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कन्नौज के विकास बने। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष संगीता गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख मनेश सिंह चौहान, दीपक दास, एसपीएस चौहान, अतुल चौहान, एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके सिंह आदि मौजूद रहे।