{"_id":"697e49fef3a10ec99809c190","slug":"mainpuri-news-foolapur-murder-case-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-153239-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: फूलापुर पहुंचे पर्यटन मंत्री, बोले-खुद करेंगे जांच की निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: फूलापुर पहुंचे पर्यटन मंत्री, बोले-खुद करेंगे जांच की निगरानी
विज्ञापन
फोटो21 फूलापुर में दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों से जानकारी लेते हुए। संवाद
विज्ञापन
बरनाहल। गांव फूलापुर में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच की निगरानी अब खुद उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। शनिवार को गांव फूलापुर पहुंचकर मंत्री जयवीर सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिया और कहा, शासन-प्रशासन पीड़ितों के साथ है।
बता दें कि गांव फूलापुर निवासी किसान महेश चंद्र और उनकी पत्नी अनीता की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद मृतक के बड़े बेटे ललित ने नकदी और जेवर लूटने का भी आरोप लगाया था। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन पांच दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता और अन्य नेताओं के साथ गांव फूलापुर पहुंचे।
मंत्री जयवीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि हत्या में शामिल असली अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पांच से अधिक पुलिस टीमें सक्रिय हैं। मृतक के बेटे ललित ने जल्द से जल्द हत्याकांड के खुलासे की मांग की है।
बता दें कि पुलिस लगातार जल्द खुलासे का आश्वासन देती आ रही है लेकिन जांच में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक के पुत्र ने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने और शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने की भी मांग की।
Trending Videos
बता दें कि गांव फूलापुर निवासी किसान महेश चंद्र और उनकी पत्नी अनीता की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद मृतक के बड़े बेटे ललित ने नकदी और जेवर लूटने का भी आरोप लगाया था। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन पांच दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता और अन्य नेताओं के साथ गांव फूलापुर पहुंचे।
मंत्री जयवीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि हत्या में शामिल असली अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पांच से अधिक पुलिस टीमें सक्रिय हैं। मृतक के बेटे ललित ने जल्द से जल्द हत्याकांड के खुलासे की मांग की है।
बता दें कि पुलिस लगातार जल्द खुलासे का आश्वासन देती आ रही है लेकिन जांच में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक के पुत्र ने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने और शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने की भी मांग की।
