{"_id":"6956c42c14b2abf75a028ac7","slug":"mainpuri-news-husband-wife-loot-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-151516-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: दंपती को गोली मार लूटी सोने की चेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: दंपती को गोली मार लूटी सोने की चेन
विज्ञापन
फोटो13 जिला अस्पताल में घायल दंपती का इलाज करते चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में नववर्ष के पहले दिन गोपालपुर जाने वाले मार्ग पर बदमाश बाइक सवार दंपती को गोली मार सोने की चेन आदि लूट कर भाग निकले। सूचना पर एसपी, एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। घायल दंपती को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है।
गांव गोपालपुर निवासी दिलीप कुमार पत्नी दिव्या के साथ शहर की गीतापुरम कालोनी में रह रहे हैं। बृहस्पतिवार को वह पत्नी को साथ लेकर गांव गोपालपुर पिता को खाना देने के लिए जा रहे थे। बाइक जब सिंहपुर नहर पुल से गोपालपुर जाने वाले मार्ग पर पहुंची। तभी एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया, असलहा के बल पर दंपती से लूटपाट शुरू कर दी। दिव्या के गले से सोने की चेन, कान के कुंडल आदि लूट लिए गए। विरोध करने पर लुटेरों ने दंपती को गोली मार दी और शहर की ओर भाग निकले।
नववर्ष के पहले दिन कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बारे में सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे मेें जानकारी ली। इधर, पैर में गोली लगने से घायल दंपती को जिला अस्पताल से प्राथमिकी उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं।
हाथापाई हुई, फिर लुटेरों ने मारी गोली : मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश महिला के साथ लूट कर रहे थे, इस दौरान मोबाइल छीनने की कोशिश की, तो दिलीप ने विरोध किया। इस पर लुटेरों और दंपती के बीच हाथापाई होने लगी। तभी लुटेरों ने दोनों को गोली मार दी, वह लोग बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना के समय एक कार भी गुजरी, जिन्हें लुटेरों ने असलहा दिखाते हुए धमकाया।
मार्ग है सुनसान, शराब ठेका पर लगा है सीसीटीवी : सिंहपुर नहर पुल से गोपालपुर जाने वाले रास्ता एकल व सुनसान है, मार्ग पर प्रवेश करते ही एक शराब का ठेका है, जिस पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। रजबहा किनारे के इस मार्ग पर जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां से गोपालपुर गांव करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। कुछ आगे चलने के बाद रास्ता कच्चा है।
Trending Videos
गांव गोपालपुर निवासी दिलीप कुमार पत्नी दिव्या के साथ शहर की गीतापुरम कालोनी में रह रहे हैं। बृहस्पतिवार को वह पत्नी को साथ लेकर गांव गोपालपुर पिता को खाना देने के लिए जा रहे थे। बाइक जब सिंहपुर नहर पुल से गोपालपुर जाने वाले मार्ग पर पहुंची। तभी एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया, असलहा के बल पर दंपती से लूटपाट शुरू कर दी। दिव्या के गले से सोने की चेन, कान के कुंडल आदि लूट लिए गए। विरोध करने पर लुटेरों ने दंपती को गोली मार दी और शहर की ओर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
नववर्ष के पहले दिन कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बारे में सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे मेें जानकारी ली। इधर, पैर में गोली लगने से घायल दंपती को जिला अस्पताल से प्राथमिकी उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं।
हाथापाई हुई, फिर लुटेरों ने मारी गोली : मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश महिला के साथ लूट कर रहे थे, इस दौरान मोबाइल छीनने की कोशिश की, तो दिलीप ने विरोध किया। इस पर लुटेरों और दंपती के बीच हाथापाई होने लगी। तभी लुटेरों ने दोनों को गोली मार दी, वह लोग बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना के समय एक कार भी गुजरी, जिन्हें लुटेरों ने असलहा दिखाते हुए धमकाया।
मार्ग है सुनसान, शराब ठेका पर लगा है सीसीटीवी : सिंहपुर नहर पुल से गोपालपुर जाने वाले रास्ता एकल व सुनसान है, मार्ग पर प्रवेश करते ही एक शराब का ठेका है, जिस पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। रजबहा किनारे के इस मार्ग पर जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां से गोपालपुर गांव करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। कुछ आगे चलने के बाद रास्ता कच्चा है।
