{"_id":"69579e8cd9accec7570d1496","slug":"father-son-gang-behind-jewellery-shop-thefts-busted-in-mainpuri-3-4-kg-silver-recovered-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बाप-बेटे का गैंग...ज्वेलरी की दुकान के तोड़े दिए थे ताले, 3.4 किलो चांदी बरामद; पिता गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बाप-बेटे का गैंग...ज्वेलरी की दुकान के तोड़े दिए थे ताले, 3.4 किलो चांदी बरामद; पिता गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस के पिता-पुत्र गैंग ने सराफा की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 3.4 किलो चांदी बरामद की गई है।
police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में दो सराफा की दुकानों से चोरी की वारदात हाथरस के एक पिता-पुत्र के गैंग ने रेकी कर अंजाम दी थी, एसपी ग्रामीण ने शुक्रवार को एक चोर की गिरफ्तारी के साथ खुलासा किया, बताया कि 3.400 किग्रा चांदी बरामद हुई है। छह अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 की रात कस्बा औंछा निवासी सराफा व्यापारी मनोज वर्मा की दुकान से 200 ग्राम सोने के जेवर, 15-20 किलो चांदी और विपिन गुप्ता की दुकान के शटर तोड़ कर 12 किलो चांदी करीब 120 ग्राम सोने के जेवर चोरी की घटना हुई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह की टीम ने बृहस्पतिवार रात हाथरस से एक गिरोह के सरगना राजेंद्र सिंह निवासी गांव बाग बधिक थाना सहपऊ हाथरस को कुछ जेवर के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से कुछ जेवर बरामद हुए, जिन पर सराफा की दुकानों की मोहर लगी थी। उसकी निशानदेही पर एक मकान में छिपाकर रखी गई करीब 3.400 किग्रा चांदी बरामद हुई।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए चोर राजेंद्र ने बताया कि उसका पुत्र अरुण व पांच साथी हरिओम, कालिया, संतोष उर्फ गांडी, भवानी शंकर, मोनू उर्फ मानवेंद्र निवासी गांव लोधई हाथरस ने मिल कर सराफा की दुकानों में चोरी की वारदात अंजाम दी थी। बताया कि घटना से 10 दिन पहले पुत्र व साथियों ने रेकी की थी, इसके बाद भी उन लोगों चोरी की वारदात अंजाम दी थी। वारदात अंजाम देने के बाद वह लोग गांव पहुंचे और अपने व पुत्र के हिस्से में आए जेवर जमीन में दबा दिए थे।
पुलिस कर रही भागे हुए चोरों की तलाश
एसपी ग्रामीण ने बताया कि चोरी की वारदात करने वाले इस गैंग को खबर थी कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है, सभी अपने हिस्से का माल लेकर भाग गए। टीमें तलाश में जुटी हैं, जल्द ही सभी चोर पकड़े जाएंगे। जिस गांव से औंछा पुलिस ने चोर राजेंद्र को गिरफ्तार किया है, वह गांव सहपऊ आपराधिक पृष्ठभूमि का है, सराफ की दुकानों में चोरी की वारदातों के लिए पहचाना जाता है।
Trending Videos
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 की रात कस्बा औंछा निवासी सराफा व्यापारी मनोज वर्मा की दुकान से 200 ग्राम सोने के जेवर, 15-20 किलो चांदी और विपिन गुप्ता की दुकान के शटर तोड़ कर 12 किलो चांदी करीब 120 ग्राम सोने के जेवर चोरी की घटना हुई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह की टीम ने बृहस्पतिवार रात हाथरस से एक गिरोह के सरगना राजेंद्र सिंह निवासी गांव बाग बधिक थाना सहपऊ हाथरस को कुछ जेवर के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से कुछ जेवर बरामद हुए, जिन पर सराफा की दुकानों की मोहर लगी थी। उसकी निशानदेही पर एक मकान में छिपाकर रखी गई करीब 3.400 किग्रा चांदी बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए चोर राजेंद्र ने बताया कि उसका पुत्र अरुण व पांच साथी हरिओम, कालिया, संतोष उर्फ गांडी, भवानी शंकर, मोनू उर्फ मानवेंद्र निवासी गांव लोधई हाथरस ने मिल कर सराफा की दुकानों में चोरी की वारदात अंजाम दी थी। बताया कि घटना से 10 दिन पहले पुत्र व साथियों ने रेकी की थी, इसके बाद भी उन लोगों चोरी की वारदात अंजाम दी थी। वारदात अंजाम देने के बाद वह लोग गांव पहुंचे और अपने व पुत्र के हिस्से में आए जेवर जमीन में दबा दिए थे।
पुलिस कर रही भागे हुए चोरों की तलाश
एसपी ग्रामीण ने बताया कि चोरी की वारदात करने वाले इस गैंग को खबर थी कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है, सभी अपने हिस्से का माल लेकर भाग गए। टीमें तलाश में जुटी हैं, जल्द ही सभी चोर पकड़े जाएंगे। जिस गांव से औंछा पुलिस ने चोर राजेंद्र को गिरफ्तार किया है, वह गांव सहपऊ आपराधिक पृष्ठभूमि का है, सराफ की दुकानों में चोरी की वारदातों के लिए पहचाना जाता है।
