{"_id":"69444d88b6fe0f6990020a47","slug":"mainpuri-news-unaurthorised-cut-accident-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-150732-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: हाईवे पर अवैध कट भी बन रहे हादसों की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: हाईवे पर अवैध कट भी बन रहे हादसों की वजह
विज्ञापन
फोटो11 हाइवे पर निरीक्षण करती सीओ ट्रेफिक व टीम। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
मैनपुरी। सड़क हादसों को रोकने के लिए गठित की गई क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के साथ बृहस्पतिवार को सीओ ट्रेफिक ने हाईवे पर दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया। जांच में पाया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के अलावा कई जगह पर अवैध कट हादसों की वजह बन रहे हैं। अवैध कट बंद कराने के निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिले में क्रिटिकल कॉरिडोर की छह टीमें सड़क हादसों में कमी लाने के कार्य में लगाई गई हैं। टीमें दुर्घटना के हॉटस्पॉट की पहचान, रोड इंजीनियरिंग, सड़क के अवरोध, दृश्यता, जनशक्ति, स्वास्थ्य संसाधनों, हेल्प लाइन आदि वजहों का पता लगाने के साथ उनका निराकरण करेंगी। बृहस्पतिवार को सीओ ट्रेफिक दीपशिक्षा सिंह ने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया। कई दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का भी निरीक्षण किया, सीओ ट्रेफिक ने बताया कि कुछ पॉइंट पर पाया गया कि ग्रामीणों ने अपने गांव आने जाने के लिए अवैध कट बना लिए हैं। कुछ स्थानों पर जालियां तक काट दी गई हैं। पॉइंट पर अक्सर हादसे इन्हीं कारणों की वजह से होते हैं। उनके निराकरण को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अवैध कट बंद कराए जाएंगे, साथ ही ग्रामीणों को भी सड़क हादसों के प्रति जागरूक किया जाएगा। बताया कि जांच के दौरान चिह्नित पॉइंट पर हादसों की वजह रोड पर डिवाइडर न होना, रोड के बीच जाली व पर्याप्त लाइट न होना, गांव बझेरा पर सर्विस रोड न होना, इटावा रोड-मझोला पुल का संकरा होना, नवीगंज टोल प्लाजा पर लाइट व फेंसिंग न होना पाया गया है।
-- -- -
थाना क्षेत्र में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र
जनपद में छह ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें बेवर बस स्टैंड से काली नदी पुल, वंत होटल के सामने जीटी रोड, गांव बनकिया कट, गांव बझेरा बाईपास फ्लाई ओवर, इटावा रोड मझोला पुल, नवीगंज टोल प्लाजा के पास नगला देवी शामिल हैं।
Trending Videos
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिले में क्रिटिकल कॉरिडोर की छह टीमें सड़क हादसों में कमी लाने के कार्य में लगाई गई हैं। टीमें दुर्घटना के हॉटस्पॉट की पहचान, रोड इंजीनियरिंग, सड़क के अवरोध, दृश्यता, जनशक्ति, स्वास्थ्य संसाधनों, हेल्प लाइन आदि वजहों का पता लगाने के साथ उनका निराकरण करेंगी। बृहस्पतिवार को सीओ ट्रेफिक दीपशिक्षा सिंह ने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया। कई दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का भी निरीक्षण किया, सीओ ट्रेफिक ने बताया कि कुछ पॉइंट पर पाया गया कि ग्रामीणों ने अपने गांव आने जाने के लिए अवैध कट बना लिए हैं। कुछ स्थानों पर जालियां तक काट दी गई हैं। पॉइंट पर अक्सर हादसे इन्हीं कारणों की वजह से होते हैं। उनके निराकरण को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अवैध कट बंद कराए जाएंगे, साथ ही ग्रामीणों को भी सड़क हादसों के प्रति जागरूक किया जाएगा। बताया कि जांच के दौरान चिह्नित पॉइंट पर हादसों की वजह रोड पर डिवाइडर न होना, रोड के बीच जाली व पर्याप्त लाइट न होना, गांव बझेरा पर सर्विस रोड न होना, इटावा रोड-मझोला पुल का संकरा होना, नवीगंज टोल प्लाजा पर लाइट व फेंसिंग न होना पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र
जनपद में छह ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें बेवर बस स्टैंड से काली नदी पुल, वंत होटल के सामने जीटी रोड, गांव बनकिया कट, गांव बझेरा बाईपास फ्लाई ओवर, इटावा रोड मझोला पुल, नवीगंज टोल प्लाजा के पास नगला देवी शामिल हैं।
