{"_id":"691c05802971df80870cce82","slug":"one-person-died-and-four-were-injured-when-car-collided-with-railing-and-fell-into-canal-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: रेलिंग से टकराने के बाद उछलकर नहर में गिरी कार...फार्मासिस्ट की मौत, चार साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रेलिंग से टकराने के बाद उछलकर नहर में गिरी कार...फार्मासिस्ट की मौत, चार साथी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:05 AM IST
सार
सहकर्मी की शादी से लौट रहे युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। रेलिंग को तोड़कर तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी। इसमें सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट की माैत हो गई। चार साथी घायल हो गए।
विज्ञापन
नहर में गिरी कार।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराने के बाद उछल कर नहर में जा गिरी। हादसे में फिरोजाबाद निवासी फार्मासिस्ट की मौत हो गई। वहीं चार साथी घायल हो गए। सभी लोग सहकर्मी की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव रामकौर निवासी तरुण बघेल सीएमओ कार्यालय में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को सहकर्मी नारद की शादी जनपद एटा स्थित गांव में थी। तरुण अपने साथी उमेश तिवारी निवासी गांव नैपई फिरोजाबाद, अमित निगम निवासी कुंज कालोनी शिकोहाबाद, रघुप्रताप निवासी प्रताप भवन फिरोजाबाद और वार्ड ब्वाॅय राकेश निवासी बीएस कंपाउंड फिरोजाबाद के साथ शादी में शामिल होने गए थे।
देर रात सभी कार से वापस लौट रहे थे। रास्ता भटक कर मैनपुरी दन्नाहार क्षेत्र में आ गए। देर रात करीब दो बजे नहर पुल से गुजरने के दौरान तेज रफ्तार कार नहर की रेलिंग से टकराने के बाद उछल कर नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। कार सवार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने तरुण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। अन्य चार घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें-Agra: एक बदमाश पर 56 तो दूसरे पर 30 केस...दिल्ली के गैंग ने आगरा में युवक के गले से तोड़ी चेन, तीन गिरफ्तार
Trending Videos
जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव रामकौर निवासी तरुण बघेल सीएमओ कार्यालय में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को सहकर्मी नारद की शादी जनपद एटा स्थित गांव में थी। तरुण अपने साथी उमेश तिवारी निवासी गांव नैपई फिरोजाबाद, अमित निगम निवासी कुंज कालोनी शिकोहाबाद, रघुप्रताप निवासी प्रताप भवन फिरोजाबाद और वार्ड ब्वाॅय राकेश निवासी बीएस कंपाउंड फिरोजाबाद के साथ शादी में शामिल होने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर रात सभी कार से वापस लौट रहे थे। रास्ता भटक कर मैनपुरी दन्नाहार क्षेत्र में आ गए। देर रात करीब दो बजे नहर पुल से गुजरने के दौरान तेज रफ्तार कार नहर की रेलिंग से टकराने के बाद उछल कर नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। कार सवार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने तरुण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। अन्य चार घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें-Agra: एक बदमाश पर 56 तो दूसरे पर 30 केस...दिल्ली के गैंग ने आगरा में युवक के गले से तोड़ी चेन, तीन गिरफ्तार