{"_id":"69307b872d11c223110bdfaa","slug":"ots-scheme-580-consumers-registered-on-the-third-day-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-149898-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओटीएस योजना: तीसरे दिन 580 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओटीएस योजना: तीसरे दिन 580 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
फोटो 39 करहल उपखंड कार्यालय के निरीक्षण में निर्देश देते एक्सईएन हंसराज कौशल। स्रोत निगम
विज्ञापन
मैनपुरी। विद्युत निगम की बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) के तहत जनपद के सभी उपकेंद्र क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। तीसरे दिन बृहस्पतिवार को योजना का लाभ लेने के लिए 580 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया। उपखंड कुरावली में सबसे अधिक 122 और उपखंड द्वितीय शहरी में सबसे कम एक उपभोक्ता ने पंजीकरण कराया।अधिशासी अभियंता खंड तृतीय हंसराज कौशल ने उपखंड कार्यालय करहल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ओटीएस योजना के तीन दिनों में प्रगति में सुधार की गुंजाइश है। योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले फीडरों के लाइन स्टॉफ को नोटिस जारी किए जाएं और प्रत्येक लाइन स्टॉफ प्रतिदिन 10 उपभोक्ताओं के पंजीकरण ओटीएस योजना में कराएं। एक्सईएन ने कहा कि योजना का लाभ न लेने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएं। बिना बिल जमा किए अगर उपभोक्ता की आपूर्ति चालू मिली तो लाइन स्टॉफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसडीओ और जेई फील्ड में रहकर बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराके ओटीएस पंजीकरण में प्रगति बढ़ाने हेतु प्रयास करें।
-- --
580 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
उपखंड प्रथम शहरी -2
उपखंड द्वितीय शहरी -1
उपखंड भोगांव -42
उपखंड किशनी -68
उपखंड बेवर -60
उपखंड सिविल लाइन -64
उपखंड करहल -69
उपखंड घिरोर -76
उपखंड कुरावली -122
उपखंड बरनाहल -76
Trending Videos
580 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
उपखंड प्रथम शहरी -2
उपखंड द्वितीय शहरी -1
उपखंड भोगांव -42
उपखंड किशनी -68
उपखंड बेवर -60
उपखंड सिविल लाइन -64
उपखंड करहल -69
उपखंड घिरोर -76
उपखंड कुरावली -122
उपखंड बरनाहल -76