{"_id":"696e86f7a9d623d91a07a375","slug":"the-health-department-team-examined-the-reality-of-health-services-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-152578-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परखीं स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परखीं स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करहल। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार की तरफ से प्रयासों और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तीन दिवसीय दौरे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल आई। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल समेत पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 15 उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। अलीगढ़ मंडल से आयी टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तखरऊ, शंकरपुर, चंदपुरा, सहन और 15 उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने मरीजों से फीडबैक लिया और स्टाफ के कार्यों को निगरानी की। वार्डों में जाकर स्वास्थ्य कर्मियों से सवाल भी किये। टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि इस निरीक्षण के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक यादव, मो. मुजाहिर मलिक, दिनेश कुमार, अजमत अली, डॉ. नीरज यादव, सचिन यादव, विपिन, डॉ. पीके मौजूद रहे।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक यादव, मो. मुजाहिर मलिक, दिनेश कुमार, अजमत अली, डॉ. नीरज यादव, सचिन यादव, विपिन, डॉ. पीके मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
