{"_id":"68f9c45fd6b40578de03d905","slug":"young-man-was-shot-in-broad-daylight-on-bhai-dooj-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: भाई दूज पर दिनदहाड़े युवक को मारी गोली...गर्दन में लगी, हालत गंभीर; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भाई दूज पर दिनदहाड़े युवक को मारी गोली...गर्दन में लगी, हालत गंभीर; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 23 Oct 2025 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाई दूज पर एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक की गर्दन में लगी। हालत गंभीर होने पर युवक को मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

माैके पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मोहल्ला बड़ी नगरिया में पूर्व में हुए विवाद को लेकर आरोपियों ने युवक को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटी नगरिया निवासी 20 वर्षीय निखिल बृहस्पतिवार की सुबह बड़ी नगरिया के पास शिव मंदिर के पास लगे हैडपंप से पानी पी रहा था। तभी वहां एक कार आकर रुकी। उसमें से नामजद दो युवक नीचे उतरे और एक दिन पहले हुए झगड़े को लेकर गाली गलौज करने लगे।

Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटी नगरिया निवासी 20 वर्षीय निखिल बृहस्पतिवार की सुबह बड़ी नगरिया के पास शिव मंदिर के पास लगे हैडपंप से पानी पी रहा था। तभी वहां एक कार आकर रुकी। उसमें से नामजद दो युवक नीचे उतरे और एक दिन पहले हुए झगड़े को लेकर गाली गलौज करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निखिल ने कहा कि झगडे़ में वह नहीं था, मगर आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी और एक आरोपी ने तमंचा से उस पर गोली चला दी। गोली निखिल की गर्द में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में दहशत फैल गई।
लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी वहां से भाग गए। सूचना पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी ने बताया कि घटना के पीछे पूर्व का झगड़ा बताया जा रहा है, पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पकडे़ जाएंगे।
लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी वहां से भाग गए। सूचना पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी ने बताया कि घटना के पीछे पूर्व का झगड़ा बताया जा रहा है, पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पकडे़ जाएंगे।