{"_id":"695d6feacce1c0d4bb0038f7","slug":"150-scholars-from-prayagraj-will-perform-rituals-at-the-sahastra-chandi-maha-yagya-mathura-news-c-160-1-sagr1034-105915-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: सहस्त्रचंडी महायज्ञ में प्रयागराज के 150 विद्वान करेंगे अनुष्ठान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: सहस्त्रचंडी महायज्ञ में प्रयागराज के 150 विद्वान करेंगे अनुष्ठान
विज्ञापन
विज्ञापन
कोसीकलां। श्री दुर्वासा ऋषि आश्रम एवं गोसेवा समिति के तत्वाधान में 21 कुण्डात्मक नवदिवसीय श्री सहस्त्रचंडी महायज्ञ महोत्सव की तैयारियों को लेकर गांव कामर में बैठक का आयोजन किया गया। 14 जनवरी से शुरू होने वाले महायज्ञ में प्रयागराज के 150 प्रतिष्ठित विद्वान वैदिक विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। यज्ञ समापन पर आगरा से लेकर दिल्ली तक 52 पालों का भंडारा होगा।
यज्ञ की तैयारियों को लेकर आश्रम परिसर में आयोजित बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि सभी पालों की सरदारी हिस्सा लेगी। कामर गांव के साथ आसपास के गांवों के लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। ब्रज मंडल त्यागी साधु समाज के सचिव एवं आश्रम के महंत बलराम दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को सुबह 8 बजे कलश स्थापना के साथ होगी। यज्ञ सुबह 9 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5:30 तक होगा। इसी दौरान शाम को 6 बजे से वृंदावन की रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रासलीला का मंचन किया जाएगा। महंत ने बताया कि यज्ञ में प्रयागराज से 150 विद्वान आएंगे।
कार्यक्रम समापन पर 22 जनवरी को साधु संतों का जमावड़ा होगा, जिसमें सभी का सम्मान होगा। 23 जनवरी को भंडारा होगा। फक्कड़ रामदास, रामशरण दास, नरदेव चौधरी, मनोज फौजदार, निरंजन अग्रवाल, सुभाष गोयल, महीलाल मुकद्म, नेपाल सिंह, प्रहलाद प्रधान, चंदन, प्रकाश चंद, मुरारी शुक्ला, उमेश शर्मा आदि थे।
Trending Videos
यज्ञ की तैयारियों को लेकर आश्रम परिसर में आयोजित बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि सभी पालों की सरदारी हिस्सा लेगी। कामर गांव के साथ आसपास के गांवों के लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। ब्रज मंडल त्यागी साधु समाज के सचिव एवं आश्रम के महंत बलराम दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को सुबह 8 बजे कलश स्थापना के साथ होगी। यज्ञ सुबह 9 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5:30 तक होगा। इसी दौरान शाम को 6 बजे से वृंदावन की रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रासलीला का मंचन किया जाएगा। महंत ने बताया कि यज्ञ में प्रयागराज से 150 विद्वान आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम समापन पर 22 जनवरी को साधु संतों का जमावड़ा होगा, जिसमें सभी का सम्मान होगा। 23 जनवरी को भंडारा होगा। फक्कड़ रामदास, रामशरण दास, नरदेव चौधरी, मनोज फौजदार, निरंजन अग्रवाल, सुभाष गोयल, महीलाल मुकद्म, नेपाल सिंह, प्रहलाद प्रधान, चंदन, प्रकाश चंद, मुरारी शुक्ला, उमेश शर्मा आदि थे।