{"_id":"695eab5312291afa03081e44","slug":"brought-an-innova-from-jaipur-eight-months-later-delhi-police-took-it-away-claiming-it-was-stolen-mathura-news-c-369-1-mt11009-140848-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जयपुर से 29 लाख में खरीदी इनोवा...आठ माह बाद घर पहुंची दिल्ली पुलिस, सच जान उड़े युवक के होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जयपुर से 29 लाख में खरीदी इनोवा...आठ माह बाद घर पहुंची दिल्ली पुलिस, सच जान उड़े युवक के होश
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
जयपुर से जिस पुरानी इनोवा कार को खरीदा, वो चोरी की निकली। दिल्ली पुलिस जब घर पहुंची, तो पीड़ित को जानकारी हो सकी। उसने आरोपी विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
इनोवा सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के रहने वाला व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो गया। मेरठ के विक्रेता ने भरोसा जुटाकर उन्हें 29 लाख रुपये में इनोवा कार दिलवा दी, लेकिन आठ माह बाद घर पर दिल्ली पुलिस पहुंची तो पता लगा कि कार चोरी की है। फिलहाल दिल्ली पुलिस कार को अपने साथ ले गई, लेकिन पीड़ित ने धोखाधड़ी में मेरठ के विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
गोवर्धन चौराहे के पास जमुनाधाम निवासी अमित सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि अक्तूबर 2024 में गाजियाबाद के एक शोरूम से नई इनोवा कार की बुकिंग कराई थी, लेकिन वेटिंग होने के कारण कार नहीं मिली। इसके बाद फरवरी 2025 में मेरठ के गढ़ रोड स्थित कीर्ति पैलेस निवासी कनिका स्वामी का फोन आया। कहा कि वह 45 दिन में इनोवा कार दिलवा देगा। कीर्ति ने गाजियाबाद में एक शोरूम से बुकिंग रद्द करा दी और एडवांस दिए 7.50 लाख रुपये वापस करा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे अमित को भरोसा हो गया और 30 अप्रैल 2025 को जयपुर से अच्छी हालत में पुरानी कार दिलवा दी। इसके एवज में उन्होंने अलग-अलग समय में करीब 29 लाख रुपये दे दिए। कार के दस्तावेज भी दिलवा दिए। इसी बीच दिसंबर 2025 को दिल्ली की मॉडल टाउन पुलिस उनके घर आ धमकी। करीब 20 मिनट तक पूछताछ करती रही। फिर बताया कि यह चोरी की कार है। कीर्ति भी ठगी के मामले में जेल में है। यह सुनने के बाद अमित सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने हाईवे थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।