{"_id":"69610f0e5b05b003120fea33","slug":"dowry-harassment-and-molestation-alleged-fir-registered-against-four-in-mathura-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फौजी की पत्नी के साथ ऐसी हुई घटना, खौल उठेगा खून...पति के दोस्त ने की गंदी हरकत, घरवालों ने भी न दिया साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फौजी की पत्नी के साथ ऐसी हुई घटना, खौल उठेगा खून...पति के दोस्त ने की गंदी हरकत, घरवालों ने भी न दिया साथ
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के नौहझील में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि पति फौज में है। ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रह हैं। पति के दोस्त ने भी उसके साथ गंदी हरकत की।
विवाहिता सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के गांव आंधरेगढ़ी निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाते हुए चार नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता के अनुसार उसका विवाह 12 नवंबर 2024 को डीग निवासी शिवकुमार के साथ हुआ था। शादी में पिता की ओर से 11 लाख रुपये नकद समेत करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। आरोप है कि शादी के बाद पति, सास और ससुर कम दहेज की बात कहकर उसे अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पति के सेना में ड्यूटी पर चले जाने के बाद सास का व्यवहार और ज्यादा क्रूर हो गया। आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की जाने लगी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 30 अक्तूबर 2025 को साजिश के तहत सास-ससुर घर से चले गए। इसी दौरान पति के मित्र आकाश ने वीडियो कॉल के बहाने घर में घुसकर जबरन सोने के आभूषण छीनने का प्रयास किया। अश्लील हरकत कीं और उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे बेटी पैदा होने पर ताने देते थे। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति शिवकुमार, सास लक्ष्मी देवी, ससुर बिजेंद्र सिंह और आकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
पीड़िता के अनुसार उसका विवाह 12 नवंबर 2024 को डीग निवासी शिवकुमार के साथ हुआ था। शादी में पिता की ओर से 11 लाख रुपये नकद समेत करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। आरोप है कि शादी के बाद पति, सास और ससुर कम दहेज की बात कहकर उसे अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पति के सेना में ड्यूटी पर चले जाने के बाद सास का व्यवहार और ज्यादा क्रूर हो गया। आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की जाने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 30 अक्तूबर 2025 को साजिश के तहत सास-ससुर घर से चले गए। इसी दौरान पति के मित्र आकाश ने वीडियो कॉल के बहाने घर में घुसकर जबरन सोने के आभूषण छीनने का प्रयास किया। अश्लील हरकत कीं और उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे बेटी पैदा होने पर ताने देते थे। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति शिवकुमार, सास लक्ष्मी देवी, ससुर बिजेंद्र सिंह और आकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पर जांच शुरू कर दी गई है।