{"_id":"6960aaf32900df12d6035758","slug":"up-school-closed-news-new-order-due-to-cold-and-fog-all-schools-up-to-12th-will-open-from-11-january-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: भीषण सर्दी के चलते फिर बढ़ाई गई छुट्टी, इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल; पढ़ें नए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भीषण सर्दी के चलते फिर बढ़ाई गई छुट्टी, इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल; पढ़ें नए आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार
भीषण सर्दी का सितम जारी है। ऐसे में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। जानें कब खुलेंगे विद्यालय....
Up School Closed News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शीतलहर के कारण जिले में विभिन्न बोर्डो से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से इंटरमीडिएट तक शैक्षणिक कार्य 9 व 10 जनवरी को स्थगित रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर प्रेक्टिकल, परीक्षा व ऑनलाइन अध्यापन सहित अन्य कार्य संपादित कराएंगे।
बर्फीली हवाओं के साथ गलन बरकरार...रात का पारा @ 4.2
हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बृहस्पतिवार को भी राहत नहीं मिल सकी। रात का पारा तीन डिग्री नीचे लुढ़क कर 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल है। हालांकि दोपहर में गुनगुनी धूप से कुछ राहत मिली।
शीतलहर ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बृहस्पतिवार की सुबह की शुरुआत भी देर तक धुंध छाई रही। दोपहर एक बजे के बाद गुनगुनी धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही हवाओं की गश्त शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि अब तक सबसे कम दर्ज किया गया। सर्दी का असर रेल यातायात से लेकर आम दिनचर्या में भी दिखाई दे रहा है। बाजारों में देर शाम को रौनक कम रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिन शीतलहर जारी रहेगी। सुबह और शाम कोहरा छाया रह सकता है।
Trending Videos
बर्फीली हवाओं के साथ गलन बरकरार...रात का पारा @ 4.2
हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बृहस्पतिवार को भी राहत नहीं मिल सकी। रात का पारा तीन डिग्री नीचे लुढ़क कर 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल है। हालांकि दोपहर में गुनगुनी धूप से कुछ राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
शीतलहर ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बृहस्पतिवार की सुबह की शुरुआत भी देर तक धुंध छाई रही। दोपहर एक बजे के बाद गुनगुनी धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही हवाओं की गश्त शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि अब तक सबसे कम दर्ज किया गया। सर्दी का असर रेल यातायात से लेकर आम दिनचर्या में भी दिखाई दे रहा है। बाजारों में देर शाम को रौनक कम रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिन शीतलहर जारी रहेगी। सुबह और शाम कोहरा छाया रह सकता है।