{"_id":"69610c1165d4682f4f0ea060","slug":"break-into-locked-house-in-mathura-jewellery-worth-50-lakh-stolen-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा में चोरी की बड़ी वारदात...बंद मकान के तोड़े ताले, 50 लाख रुपये के आभूषण ले उड़े चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा में चोरी की बड़ी वारदात...बंद मकान के तोड़े ताले, 50 लाख रुपये के आभूषण ले उड़े चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में एक निजी प्रबंधक के बंद मकान के चोरों ने ताले तोड़ दिए। चोर उनके घर से 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए।
मथुरा चोरी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा कोतवाली क्षेत्र के गुरुनानक नगर के शिवताल कुंड के पास स्थित बंद मकान का ताला तोड़कर चोर करीब 50 लाख रुपये के जेवरात ले गए। पड़ोसी की सूचना पर पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो सामान बिखरा मिला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
शिवताल कुंड निवासी देवेंद्र शर्मा गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में प्रबंधक हैं। छुट्टियां बिताने के बाद वह मंगलवार को गुरुग्राम चले गए थे। बुधवार को उनकी पत्नी ने मकान में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी को दी और अपने मायके वृंदावन चलीं गईं। देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी के पास पड़ोसी ने फोन किया और बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है और अलमारियों में सामान बिखरा पड़ा है।
उनकी पत्नी घर पहुंचीं और देखा कि अलमारियों में रखे जेवर गायब हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई। देवेंद्र भी शुक्रवार शाम मथुरा पहुंचे और कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि घर से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं। वहीं अलमारी में रखे 50 हजार रुपये सुरक्षित हैं। सीओ आशना चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
शिवताल कुंड निवासी देवेंद्र शर्मा गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में प्रबंधक हैं। छुट्टियां बिताने के बाद वह मंगलवार को गुरुग्राम चले गए थे। बुधवार को उनकी पत्नी ने मकान में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी को दी और अपने मायके वृंदावन चलीं गईं। देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी के पास पड़ोसी ने फोन किया और बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है और अलमारियों में सामान बिखरा पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी पत्नी घर पहुंचीं और देखा कि अलमारियों में रखे जेवर गायब हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई। देवेंद्र भी शुक्रवार शाम मथुरा पहुंचे और कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि घर से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं। वहीं अलमारी में रखे 50 हजार रुपये सुरक्षित हैं। सीओ आशना चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।