{"_id":"695e7caf77a75e21d602421c","slug":"strategy-for-up-elections-discussed-in-rss-meeting-in-vrindavan-in-mathura-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"RSS की बैठक: देश की राजनीति को दिशा देगा संघ...यूपी चुनाव की रणनीति तैयार, इन पांच राज्यों के हालातों पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RSS की बैठक: देश की राजनीति को दिशा देगा संघ...यूपी चुनाव की रणनीति तैयार, इन पांच राज्यों के हालातों पर चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 07 Jan 2026 09:06 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में देश के माैजूदा हालातों पर मंथन किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी शामिल हुए।
केशव धाम के बाहर तैनात पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के केशव धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की गहन बैठक के बाद बुधवार को अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए राजनीति को दिशा देने पर मंथन किया गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में बुधवार को तीन सत्रों में हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के साथ क्षेत्र प्रचारक भी शामिल हुए। इसमें देश के पांच राज्यों के हालातों और आमजनों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।
केशव धाम के सभा कक्ष में बुधवार को सुबह 9 बजे से पहला सत्र संघ प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में शुरू हुआ। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सह-सरकार्यवाह डाॅक्टर कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये, आलोक कुमार के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष और क्षेत्र प्रचारक शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि दिन के तीन सत्रों में हुई बैठक में वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई। साथ ही बैठक में इन राज्यों के मौजूदा हालातों पर भी मंथन किया गया। संघ भाजपा के साथ इन राज्यों में घर-घर दस्तक देगा और हिंदुओं को एकजुट करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर देते हुए राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करेगा।
बैठक में भाजपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष के साथ ही देशभर से आए क्षेत्र प्रचारकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के वर्तमान हालात, वहां संघ द्वारा चल रहे कार्यक्रम और आगामी रूपरेखा पर भी गहन चिंतन किया गया। राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर संघ अहम भूमिका निभाएगा और राजनीति को नई दिशा देगा। इसे लेकर संघ कार्ययोजना बना रहा है।
संघ प्रमुख ने केंद्रीय पदाधिकारियों व प्रचारकों के साथ किया सहभोज
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने केंद्रीय पदाधिकारी और क्षेत्र प्रचारकों के साथ सह भोज किया। उन्होंने भोजन में फीकी रबड़ी, बाजरा, मक्के की रोटी, चने का साग, गोभी आलू की सब्जी, अरहर की दाल और पापड़ का स्वाद चखा। उन्होंने भोजन के दौरान केशवधाम में रहकर शिक्षा पा रहे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों से सहयोग करने को कहा। ताकि पूर्वोत्तर और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सके।
Trending Videos
केशव धाम के सभा कक्ष में बुधवार को सुबह 9 बजे से पहला सत्र संघ प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में शुरू हुआ। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सह-सरकार्यवाह डाॅक्टर कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये, आलोक कुमार के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष और क्षेत्र प्रचारक शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने बताया कि दिन के तीन सत्रों में हुई बैठक में वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई। साथ ही बैठक में इन राज्यों के मौजूदा हालातों पर भी मंथन किया गया। संघ भाजपा के साथ इन राज्यों में घर-घर दस्तक देगा और हिंदुओं को एकजुट करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर देते हुए राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करेगा।
बैठक में भाजपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष के साथ ही देशभर से आए क्षेत्र प्रचारकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के वर्तमान हालात, वहां संघ द्वारा चल रहे कार्यक्रम और आगामी रूपरेखा पर भी गहन चिंतन किया गया। राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर संघ अहम भूमिका निभाएगा और राजनीति को नई दिशा देगा। इसे लेकर संघ कार्ययोजना बना रहा है।
संघ प्रमुख ने केंद्रीय पदाधिकारियों व प्रचारकों के साथ किया सहभोज
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने केंद्रीय पदाधिकारी और क्षेत्र प्रचारकों के साथ सह भोज किया। उन्होंने भोजन में फीकी रबड़ी, बाजरा, मक्के की रोटी, चने का साग, गोभी आलू की सब्जी, अरहर की दाल और पापड़ का स्वाद चखा। उन्होंने भोजन के दौरान केशवधाम में रहकर शिक्षा पा रहे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों से सहयोग करने को कहा। ताकि पूर्वोत्तर और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सके।