{"_id":"695f6ece1c0d7d02cd07d06d","slug":"hema-malini-at-state-level-conference-teachers-are-the-foundation-of-society-builders-of-the-nation-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'शिक्षक ही राष्ट्र का भविष्य गढ़ते हैं' माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में हेमा मालिनी ने जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'शिक्षक ही राष्ट्र का भविष्य गढ़ते हैं' माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में हेमा मालिनी ने जानें क्या कहा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में पहली बार राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हेमा मालिनी शामिल हुईं।
हेमा मालिनी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के किशोरी रमन इंटर कॉलेज के मैदान में शिक्षक संघ का 58 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि सिने स्टार व सांसद हेमा मालिनी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की नींव है। शिक्षक की राष्ट्र के निर्माता होते हैं। भविष्य में आने वाली पीढ़ी को संस्कार देते हैं। शिक्षक शिक्षक संघ की मांगे निजी नहीं बल्कि न्याय संगत हैं।
सांसद ने कहा कि इन मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। इतिहास साक्षी है जिसने भी गरिमा के साथ अपनी मांगों को उठाया है, उन्हें हमेशा न्याय मिला है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों के साथ हो रही विसंगतियों और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को रखा। सम्मेलन में किशोरी रमन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। चमेली देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं।
Trending Videos
सांसद ने कहा कि इन मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। इतिहास साक्षी है जिसने भी गरिमा के साथ अपनी मांगों को उठाया है, उन्हें हमेशा न्याय मिला है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों के साथ हो रही विसंगतियों और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को रखा। सम्मेलन में किशोरी रमन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। चमेली देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन