{"_id":"696daf7ecff2200a1c01dc14","slug":"70-000-stolen-after-trader-clicks-apk-file-in-market-committee-whatsapp-group-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एक क्लिक और खाते से उड़ गए 70 हजार रुपये, व्हाट्सग्रुप पर आया था ऐसा मैसेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एक क्लिक और खाते से उड़ गए 70 हजार रुपये, व्हाट्सग्रुप पर आया था ऐसा मैसेज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 19 Jan 2026 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के व्यापारी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर आए एक मैसेज पर जैसे ही क्लिक किया, उसके खाते से 70 हजार रुपये कट गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
साइबर ठगी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के सौंख में दो माह पूर्व मंडी समिति के वाट्सएप ग्रुप में आई एपीके फाइल पर क्लिक करते ही एक व्यापारी के खाते से करीब 70 हजार रुपये उड़ गए। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब व्यापरी किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक पहुंचे। खाते से पैसे निकलने के बाद पीड़ित ने साइबर सेल में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कस्बा के कटरा गली निवासी व्यापारी योगेश शर्मा मुस्लिम मंडी में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। उनका एक तेल मिल भी है। योगेश शर्मा ने बताया कि करीब दो माह पहले व्यापारी बृजवीर का मोबाइल किसी साइबर ठग ने हैक कर स्थानीय अनाज मंडी समिति के वाट्सएप ग्रुप में एपीके फाइल भेज दी थी। कुछ दिन बाद व्यापारी ने वाट्सएप ग्रुप को खोलकर एपीके फाइल पर क्लिक किया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक के खाते से करीब 70 हजार रुपये निकल गए। अब किसी अन्य व्यापारी को रुपये ट्रांसफर करने के लिए योगेश बैंक पहुंचे तो खाते से 10 जनवरी को करीब 70 हजार रुपये निकल चुके थे।
ठगी होने पर योगेश शर्मा ने खाते का स्टेटमेंट निकालकर साइबर सेल और थाना मगोर्रा में तहरीर दी है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
कस्बा के कटरा गली निवासी व्यापारी योगेश शर्मा मुस्लिम मंडी में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। उनका एक तेल मिल भी है। योगेश शर्मा ने बताया कि करीब दो माह पहले व्यापारी बृजवीर का मोबाइल किसी साइबर ठग ने हैक कर स्थानीय अनाज मंडी समिति के वाट्सएप ग्रुप में एपीके फाइल भेज दी थी। कुछ दिन बाद व्यापारी ने वाट्सएप ग्रुप को खोलकर एपीके फाइल पर क्लिक किया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक के खाते से करीब 70 हजार रुपये निकल गए। अब किसी अन्य व्यापारी को रुपये ट्रांसफर करने के लिए योगेश बैंक पहुंचे तो खाते से 10 जनवरी को करीब 70 हजार रुपये निकल चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी होने पर योगेश शर्मा ने खाते का स्टेटमेंट निकालकर साइबर सेल और थाना मगोर्रा में तहरीर दी है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
