{"_id":"696d3146c8cd6c1e1c07c397","slug":"the-shri-banke-bihari-temple-and-the-ancient-temples-located-within-its-premises-will-be-beautified-mathura-news-c-161-1-mt11010-101339-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में इतनी गंदी हरकत...शर्म भी न आई, गोस्वामियों के सेवकों पर कसने वाली है नकेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में इतनी गंदी हरकत...शर्म भी न आई, गोस्वामियों के सेवकों पर कसने वाली है नकेल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार
श्रीबांकेबिहारी हाई पावर्ड कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में बांकेबिहारी मंदिर में सेवा एवं भक्तों को दर्शन कराने वाले युवक पर लगे आरापों को गंभीरता से उठाया गया। जानें क्या है पूरा मामला...
बांकेबिहारी मंदिर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सेवा एवं भक्तों को दर्शन कराने वाले युवक के अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी के रूप में सामने आने पर मंदिर में गोस्वामियों के सेवकों पर सख्ती की जाएगी। सोमवार शाम को लक्ष्मण शहीद स्मारक में होने वाली श्रीबांकेबिहारी हाई पावर्ड कमेटी की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही श्रीबांकेबिहारी मंदिर एवं मंदिर की ब्रज मंडल में फैली संपत्तियों के सौंदर्यीकरण लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी की बैठक सोमवार शाम को लक्ष्मण शहीद स्मारक में स्थित कमेटी के कार्यालय में अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में की जाएगी। इसमें श्रीबांकेबिहारी मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही निधिवन स्थित ललिता कुंड, ठाकुर स्नेह बिहारी मंदिर के सामने शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण पर गहन मंथन किया जाएगा। मंदिर के बाहरी स्वरूप को और आकर्षक और दर्शनीय बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही राजस्थान कोटा में मंदिर की संपत्ति के संरक्षण को लेकर चर्चा होगी। इस बीच मंदिर में भक्तों को वीआईपी दर्शन कराने वाले सेवायत गोस्वामियों के सेवकों के प्रवेश पर रोक लग सकती है।
मंदिर में दर्शन कराने वाले केशीघाट निवासी युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाने के मामले में कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। बाहरी सेवकों और युवकों पर मंदिर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्रस्ताव रखेंगे। सूत्रों के अनुसार कमेटी निधिवन में मंदिर द्वारा सुरक्षा के इंतजाम न करके ठेकेदार द्वारा किए जाने, आईआईटी रुड़की द्वारा मंदिर में किए गए सर्वे की रिपोर्ट, अन्य विभागों द्वारा बनाए गए सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।
Trending Videos
श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी की बैठक सोमवार शाम को लक्ष्मण शहीद स्मारक में स्थित कमेटी के कार्यालय में अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में की जाएगी। इसमें श्रीबांकेबिहारी मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही निधिवन स्थित ललिता कुंड, ठाकुर स्नेह बिहारी मंदिर के सामने शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण पर गहन मंथन किया जाएगा। मंदिर के बाहरी स्वरूप को और आकर्षक और दर्शनीय बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही राजस्थान कोटा में मंदिर की संपत्ति के संरक्षण को लेकर चर्चा होगी। इस बीच मंदिर में भक्तों को वीआईपी दर्शन कराने वाले सेवायत गोस्वामियों के सेवकों के प्रवेश पर रोक लग सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर में दर्शन कराने वाले केशीघाट निवासी युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाने के मामले में कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। बाहरी सेवकों और युवकों पर मंदिर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्रस्ताव रखेंगे। सूत्रों के अनुसार कमेटी निधिवन में मंदिर द्वारा सुरक्षा के इंतजाम न करके ठेकेदार द्वारा किए जाने, आईआईटी रुड़की द्वारा मंदिर में किए गए सर्वे की रिपोर्ट, अन्य विभागों द्वारा बनाए गए सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।
