{"_id":"696dac04073524a0cd028b02","slug":"celebrations-and-review-after-bar-association-election-results-in-mathura-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: राघवेंद्र सिंह बने मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव चुने गए मनोज शर्मा; हारने वाले कर रहे मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राघवेंद्र सिंह बने मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव चुने गए मनोज शर्मा; हारने वाले कर रहे मंथन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 19 Jan 2026 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में मतगणना के बाद आये परिणामों में राघवेंद्र सिंह अध्यक्ष, जबकि मनोज शर्मा सचिव चुने गए।
मथुरा बार एसोसिएशन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना के बाद रविवार को जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों ने अपने घर पर आराम किया। जीतने वालों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
शनिवार देर रात बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पूरी हुई। इसमें अध्यक्ष पद पर राघवेंद्र सिंह, सचिव पद पर मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष राजकृष्ण भारद्वाज, संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा, ऑडीटर देवकी नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद शर्मा विजयी रहे। घोषणा होने के बाद कन्हैया बौहरे लाल सभागार के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी की। रविवार को प्रत्याशियों के घरों पर पहुंचकर समर्थकों ने मिठाई खिलाई। हारने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक हार के कारणों की समीक्षा करते दिखाई दिए।
सबका सम्मान प्राथमिकता
अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद रविवार को राघवेंद्र सिंह के निवास पर समर्थकों की भीड़ लग गई। साथी अधिवक्ता उनके निवास स्थान पर पहुंचे और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सबका विकास, सबका साथ और सबका सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है। थाने चौकियों पर अधिवक्ताओं के साथ सम्मान जनक व्यवहार कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। चैंबर की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अभियान चलाकर लड़ाई लड़ी जाएगी।
Trending Videos
शनिवार देर रात बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पूरी हुई। इसमें अध्यक्ष पद पर राघवेंद्र सिंह, सचिव पद पर मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष राजकृष्ण भारद्वाज, संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा, ऑडीटर देवकी नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद शर्मा विजयी रहे। घोषणा होने के बाद कन्हैया बौहरे लाल सभागार के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी की। रविवार को प्रत्याशियों के घरों पर पहुंचकर समर्थकों ने मिठाई खिलाई। हारने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक हार के कारणों की समीक्षा करते दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबका सम्मान प्राथमिकता
अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद रविवार को राघवेंद्र सिंह के निवास पर समर्थकों की भीड़ लग गई। साथी अधिवक्ता उनके निवास स्थान पर पहुंचे और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सबका विकास, सबका साथ और सबका सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है। थाने चौकियों पर अधिवक्ताओं के साथ सम्मान जनक व्यवहार कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। चैंबर की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अभियान चलाकर लड़ाई लड़ी जाएगी।
