{"_id":"695d706733fdbeb6c500bf4d","slug":"a-young-man-was-hit-and-run-over-by-a-vehicle-an-fir-has-been-filed-mathura-news-c-412-1-mt21008-4008-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर रौंदने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर रौंदने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
नौहझील। थाना नौहझील क्षेत्र में कहासुनी के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने युवक की बाइक में गाड़ी से जानबूझकर टक्कर मारी और कुचलने का प्रयास किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित की ओर से दो नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
गांव पारसौली निवासी गजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 दिसंबर 2025 की शाम करीब सवा 8 बजे वह बाइक द्वारा बाजना से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाजना डाक बंगला से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी नामजद स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और उसकी बाइक में जानबूझकर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की और दोबारा गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे गजेंद्र सड़क पर गिर पड़ा और करीब 20 मीटर तक घसीटा गया। उधर, गंभीर रूप से घायल गजेंद्र को परिजन ने कैलाश अस्पताल जेवर में भर्ती कराया, जहां से उसे केडी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल पीड़ित का उपचार चल रहा है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से उसकी 8-10 दिन पहले भी कहासुनी हुई थी। 15 दिन में उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिसकी सूचना उसने पुलिस चौकी पर पहले ही दी थी। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो नामजदों गांव पारसौली निवासी इंदर और गांव जरैलिया निवासी रॉबिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
गांव पारसौली निवासी गजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 दिसंबर 2025 की शाम करीब सवा 8 बजे वह बाइक द्वारा बाजना से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाजना डाक बंगला से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी नामजद स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और उसकी बाइक में जानबूझकर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की और दोबारा गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे गजेंद्र सड़क पर गिर पड़ा और करीब 20 मीटर तक घसीटा गया। उधर, गंभीर रूप से घायल गजेंद्र को परिजन ने कैलाश अस्पताल जेवर में भर्ती कराया, जहां से उसे केडी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल पीड़ित का उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से उसकी 8-10 दिन पहले भी कहासुनी हुई थी। 15 दिन में उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिसकी सूचना उसने पुलिस चौकी पर पहले ही दी थी। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो नामजदों गांव पारसौली निवासी इंदर और गांव जरैलिया निवासी रॉबिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराई जा रही है।