{"_id":"687e563ec17dc5d7040d22fe","slug":"banke-bihari-devotees-will-not-face-any-problem-on-hariyali-teej-2025-07-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mathura: हरियाली तीज पर बांकेबिहारी के भक्तों को नहीं होगी दिक्कत...पुलिस ने किए ये इंतजाम, 25 पार्किंग स्थल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: हरियाली तीज पर बांकेबिहारी के भक्तों को नहीं होगी दिक्कत...पुलिस ने किए ये इंतजाम, 25 पार्किंग स्थल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 21 Jul 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अधीनस्थ अधिकारियों संग बैठक की।

बैठक करतीं एडीजी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में हरियाली तीज पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने वृंदावन को 4 जोन और 17 प्वाइंटों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है। सोमवार को एडीजी (आगरा जोन) और एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा।
सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है। 27 जुलाई को मथुरा-वृंदावन में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ मथुरा आईं। एसपी सिटी कार्यालय स्थित विमर्श (सभागार) में एसएसपी श्लोक कुमार व अधीनस्थों के साथ बैठक की।

Trending Videos
सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है। 27 जुलाई को मथुरा-वृंदावन में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ मथुरा आईं। एसपी सिटी कार्यालय स्थित विमर्श (सभागार) में एसएसपी श्लोक कुमार व अधीनस्थों के साथ बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में उन्होंने पुलिस की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज पर बांकेबिहारी जगमोहन में विराजमान होकर झूले में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को वैसे भी शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। रविवार को हरियाली तीज होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इसलिए पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है। वहीं, वाहन खड़ा करने के लिए 25 पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। बैठक में एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, एसपी देहात सुरेश चंद रावत, एसपी क्राइम अवनीश कुमार, एसपी यातायात मनोज कुमार यादव मौजूद रहे।