{"_id":"692738e23a312609d20acae6","slug":"bike-lost-control-and-collided-with-tractor-trolley-mother-and-son-died-in-mathura-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत; परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत; परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:59 PM IST
सार
बाइक से जा रहे मां-बेटे हादसे का शिकार हो गए। अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर ट्राॅली में जा घुसी। इससे मां-बेटे की माैत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
मृतकों का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला अपने बेटे के साथ शेरगढ़ स्थित मायके जा रही थी। वहां भतीजे का नामकरण का कार्यक्रम था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया।
हाईवे थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान निवासी विष्णु कुमार ने बताया कि उनका भतीजा नारायण (22) और भाभी संतोष देवी (55) शेरगढ़ के छिनपारई में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह घर से निकले थे। इस दौरान गोविंद नगर थाना क्षेत्र में गोकुल रेस्टोरेंट के निकट हाईवे के फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।
दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि नारायण एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनकी करीब 4 साल पहले शादी हुई थी। प्रभारी सीओ सिटी अनिल कपरवान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई प्रार्थना पत्र देगा तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हाईवे थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान निवासी विष्णु कुमार ने बताया कि उनका भतीजा नारायण (22) और भाभी संतोष देवी (55) शेरगढ़ के छिनपारई में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह घर से निकले थे। इस दौरान गोविंद नगर थाना क्षेत्र में गोकुल रेस्टोरेंट के निकट हाईवे के फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि नारायण एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनकी करीब 4 साल पहले शादी हुई थी। प्रभारी सीओ सिटी अनिल कपरवान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई प्रार्थना पत्र देगा तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।