{"_id":"69275fb1800a168ecc0e9892","slug":"crowds-gathered-at-the-shri-banke-bihari-temple-leaving-women-and-children-in-a-state-of-panic-mathura-news-c-161-1-mt11010-100646-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए लगी कतार, महिलाएं और बच्चे बिलबिलाए; सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए लगी कतार, महिलाएं और बच्चे बिलबिलाए; सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:51 AM IST
सार
वृंदावन में सप्ताह के मध्य में भी बांके बिहारी के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। आलम ये था कि गलियां पूरी तरह से भरी नजर आईं।
विज्ञापन
श्री बांकेबिहारी मंदिर जाने वाले मार्ग पर लगी भीड़।
विज्ञापन
विस्तार
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बुधवार को जबरदस्त भीड़ रही। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। खासकर महिलाएं और बच्चे भीड़ में फंस गए और लोग एक-दूसरे पर चिल्लाते और धक्के खाते नजर आए।
भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि कई बार हालत बेकाबू हुए। सुरक्षाकर्मियों की टीम ने भीड़ को धीरे-धीरे नियंत्रित किया।
गुरुग्राम से आईं रेखारानी ने कहा कि मंदिर में इतनी भीड़ होती है, उसके बाद भी यहां अभी तक व्यवस्थाओं के नाम कुछ भी देखने को नहीं मिलता। वह दस साल से लगातार यहां आ रही हैं। हर बार हालात खराब होते ही नजर आते हैं। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में रहने वालीं प्रीति ने बताया कि वह मंदिर में सुबह दर्शन करने पहुंचीं। गली में काफी भीड़ थी। घंटे भर के बाद मंदिर में जाने के बाद ऐसा लगा कि मानो भीड़ में प्राण ही निकल जाएंगे।
Trending Videos
भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि कई बार हालत बेकाबू हुए। सुरक्षाकर्मियों की टीम ने भीड़ को धीरे-धीरे नियंत्रित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम से आईं रेखारानी ने कहा कि मंदिर में इतनी भीड़ होती है, उसके बाद भी यहां अभी तक व्यवस्थाओं के नाम कुछ भी देखने को नहीं मिलता। वह दस साल से लगातार यहां आ रही हैं। हर बार हालात खराब होते ही नजर आते हैं। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में रहने वालीं प्रीति ने बताया कि वह मंदिर में सुबह दर्शन करने पहुंचीं। गली में काफी भीड़ थी। घंटे भर के बाद मंदिर में जाने के बाद ऐसा लगा कि मानो भीड़ में प्राण ही निकल जाएंगे।