{"_id":"6975e0e6afbe0a50d70e17c7","slug":"chaos-erupted-at-banke-bihari-temple-before-chief-minister-yogi-adityanath-and-bjp-president-arrival-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में सीएम के पहुंचने से पहले हंगामा, गोस्वामी समाज की महिलाओं को धक्का देकर निकाला; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में सीएम के पहुंचने से पहले हंगामा, गोस्वामी समाज की महिलाओं को धक्का देकर निकाला; VIDEO
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पहुंचने से पहले हंगामा खड़ा हो गया। मंदिर के सेवायतों और गोस्वामी समाज की महिलाओं की सुरक्षाकर्मियों से जमकर तकरार हुई।
बांकेबिहारी मंदिर में हंगामा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के बांकेबिहारी में रविवार को भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले जमकर हंगामा हुआ। सेवायतों और गोस्वामी समाज की महिलाओं की सुरक्षाकर्मियों से जमकर नोकझोंक हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गोस्वामी समाज की महिलाएं धक्का देकर बाहर निकालने की बात कह रहीं हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को मथुरा दाैरे पर थे। उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे थे। दोनों नेताओं का वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम था। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा था।
नेताओं के आने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने सेवायत गोस्वामी और उनके परिवार की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मंदिर में प्रवेश रोके जाने से आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे अवैधानिक बताया है।
Trending Videos
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को मथुरा दाैरे पर थे। उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे थे। दोनों नेताओं का वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम था। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेताओं के आने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने सेवायत गोस्वामी और उनके परिवार की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मंदिर में प्रवेश रोके जाने से आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे अवैधानिक बताया है।
