{"_id":"695be44605899b2c6808035d","slug":"chaos-erupts-at-hospital-after-death-of-newborn-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: नवजात की मौत पर हंगामा...महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: नवजात की मौत पर हंगामा...महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 05 Jan 2026 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
परिजनों ने आरोप लगाया कि रुपये न देने पर प्रसव करने से चिकित्सकों ने मना कर दिया था। इस पर उन्होंने प्रसव के लिए अस्पताल में 4300 रुपये तथा आशा को एक हजार रुपये दिए।
मथुरा जिला महिला चिकित्सालय।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के महिला अस्पताल में सोमवार की सुबह नवजात की मौत के बाद परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। नवजात के पिता ने चिकित्सकों पर रुपये लेने का आरोप भी लगाया। सीएमएस ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर पांच दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
थाना जमुनापार के गौसना निवासी सुशील ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू को रविवार को महिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दिन उनकी पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। एक की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने उन्हें विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती करा दिया।
सोमवार सुबह पांच बजे उनके पास फोन आया कि नवजात की मौत हो गई है। उन्होंने चिकित्सकों पर देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बताया कि रुपये न देने पर उनकी पत्नी का प्रसव करने से चिकित्सकों ने मना कर दिया था। इस पर उन्होंने प्रसव के लिए अस्पताल में 43 सौ रुपये तथा आशा को एक हजार रुपये दिए। रुपये देने के बाद भी उनके नवजात बेटे की देखभाल में कमी की गई।
जिला अस्पताल के सीएमएस अनिल कुमार पुर्वानी ने बताया कि महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया था। एक बच्चा काफी कमजोर था इसलिए उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। नवजात की मौत और रुपये देने के आरोप की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
थाना जमुनापार के गौसना निवासी सुशील ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू को रविवार को महिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दिन उनकी पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। एक की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने उन्हें विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह पांच बजे उनके पास फोन आया कि नवजात की मौत हो गई है। उन्होंने चिकित्सकों पर देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बताया कि रुपये न देने पर उनकी पत्नी का प्रसव करने से चिकित्सकों ने मना कर दिया था। इस पर उन्होंने प्रसव के लिए अस्पताल में 43 सौ रुपये तथा आशा को एक हजार रुपये दिए। रुपये देने के बाद भी उनके नवजात बेटे की देखभाल में कमी की गई।
जिला अस्पताल के सीएमएस अनिल कुमार पुर्वानी ने बताया कि महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया था। एक बच्चा काफी कमजोर था इसलिए उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। नवजात की मौत और रुपये देने के आरोप की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।