लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Cleanliness, anti-larva spraying in the wards of rural areas: Persuasion

ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में हो सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव: अनुनय

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 21 Sep 2021 05:21 PM IST
Cleanliness, anti-larva spraying in the wards of rural areas: Persuasion
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों में प्रतिदिन दोनों समय विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और समस्त वार्डों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी आवश्यक है। इसके अलावा जो निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे नहीं कराए गए हैं, ऐसे सभी ठेकेदारों को नोटिस देते हुए उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

नगर आयुक्त ने कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में जेडएसओ को आदेश दिया कि सभी सफाई निरीक्षक प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं और 30 सितंबर तक के लिए रोस्टर तैयार कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या तत्काल समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य की कवरेज बढ़ाने को कहा।

उन्होंने कहा कि पोखरों एवं तालाबों को सितंबर में अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से कहा कि कि आगामी माह 1 से 31 अक्तूबर तक ओटीएस योजना लागू की जाएगी। मुख्य अभियंता सिविल को निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में महाप्रबंधक जलकल को कहा गया कि 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, डीके सिंह, लवकुश गुप्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;