{"_id":"6849c12c1d423e6f97050ce8","slug":"congress-workers-protested-against-bankebihari-temple-corridor-2025-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाई दंडवती परिक्रमा, नारेबाजी की; सरकार से ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाई दंडवती परिक्रमा, नारेबाजी की; सरकार से ये मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 12 Jun 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दाैरान नारेबाजी भी की।

परिक्रमा देते कांग्रेस कार्यकर्ता।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावनात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। मथुरा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दाऊजी चौराहे से मंदिर के मुख्य द्वार तक दंडवत परिक्रमा की।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार को कॉरिडोर बनाने से पहले वृंदावन की ऐतिहासिक कुंज गलियों की महत्ता को समझना चाहिए। यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि इन कुंज गलियों में आज भी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अनुभव होता है। इसलिए हमने दंडवती परिक्रमा कर भावनात्मक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया है, ताकि सरकार यहां के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को समझ सके।
उन्होंने शासन से मांग की कि मंदिर क्षेत्र के 100 से 150 मीटर के दायरे को हेरिटेज क्षेत्र घोषित किया जाए और उसके बाद ही कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए, जिससे प्राचीन गलियों का अस्तित्व बना रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
विज्ञापन

Trending Videos
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार को कॉरिडोर बनाने से पहले वृंदावन की ऐतिहासिक कुंज गलियों की महत्ता को समझना चाहिए। यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि इन कुंज गलियों में आज भी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अनुभव होता है। इसलिए हमने दंडवती परिक्रमा कर भावनात्मक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया है, ताकि सरकार यहां के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को समझ सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने शासन से मांग की कि मंदिर क्षेत्र के 100 से 150 मीटर के दायरे को हेरिटेज क्षेत्र घोषित किया जाए और उसके बाद ही कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए, जिससे प्राचीन गलियों का अस्तित्व बना रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।