{"_id":"695d6e42cb81f769ba01d03c","slug":"conmen-swindle-elderly-man-out-of-rs-366-lakh-mathura-news-c-161-1-vrn1004-101186-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: ठगों ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर 3.66 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: ठगों ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर 3.66 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
वृंदावन। साइबर ठगों ने कालीदह क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग को फोन कर रिश्तेदार बनकर बेटी के इलाज के लिए ऑनलाइन रकम भेजने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। तीन दिन बाद पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कालीदह क्षेत्र निवासी सांवरमल गुर्जर के फोन पर गोवर्धन निवासी सोमदत्त शर्मा के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को रिश्तेदारों बताते हुए 29 दिसंबर को कॉल कर बातों में लिया। कहा कि उनकी बच्ची गंभीर स्थिति में दिल्ली में भर्ती है। उसके साथ पांच-छह लोग हैं, लेकिन उनका फोन काम नहीं कर रहा है। इसी तरह की अन्य बातों का झांसा दिया गया। शातिर ने कहा कि मेरे साथ के लोग आपको पैसे भेज रहे हैं। आपके पास एक मैसेज आएगा। जैसे ही सांवरमल के पास मैसेज आया और उन्होंने उसे खोता तो उनके खाते से तीन लाख 66 हजार पांच सौ रुपये कट गए। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले में गोवर्धन निवासी सोमदत्त शर्मा, संजू औक एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
कालीदह क्षेत्र निवासी सांवरमल गुर्जर के फोन पर गोवर्धन निवासी सोमदत्त शर्मा के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को रिश्तेदारों बताते हुए 29 दिसंबर को कॉल कर बातों में लिया। कहा कि उनकी बच्ची गंभीर स्थिति में दिल्ली में भर्ती है। उसके साथ पांच-छह लोग हैं, लेकिन उनका फोन काम नहीं कर रहा है। इसी तरह की अन्य बातों का झांसा दिया गया। शातिर ने कहा कि मेरे साथ के लोग आपको पैसे भेज रहे हैं। आपके पास एक मैसेज आएगा। जैसे ही सांवरमल के पास मैसेज आया और उन्होंने उसे खोता तो उनके खाते से तीन लाख 66 हजार पांच सौ रुपये कट गए। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले में गोवर्धन निवासी सोमदत्त शर्मा, संजू औक एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन