सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Criminals in Police Uniform Loot Silver Trader of 7 Lakh Near Mathura Railway Station

UP: मथुरा में कारोबारी को लूटने वाले निकले पीएसी जवान...तीन आरोपी गिरफ्तार, दो किलो चांदी और नकदी बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 06 Jan 2026 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार

मथुरा में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश चांदी कारोबारी से सात लाख रुपये की चांदी और नकदी लूट ले गए थे। पुलिस ने जांच के दाैरान पीएसी जवान समेत तीन को गिरफ्तार किया है।

Criminals in Police Uniform Loot Silver Trader of 7 Lakh Near Mathura Railway Station
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खाकी वर्दीधारियों ने मथुरा में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पीएसी के दो जवानों ने अपने साथियों संग मथुरा जंक्शन के गेट पर ट्रेन से उतरे सराफा कारोबारी को एसओजी कर्मी बताकर धमकाने के बाद साढ़े तीन किलो चांदी व नकदी लूट ली। सनसनीखेज लूटकांड के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस टीमों ने चंद घंटे के अंदर ही पीएसी के जवान सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार करके करीब ढाई किलो चांदी बरामद कर ली है। दो लुटेरों की तलाश की जा रही है। 
Trending Videos


सादाबाद (हाथरस) के गोपुरा निवासी चांदी व्यवसायी योगेश कुमार ने बताया कि चार जनवरी को वह कारोबार के सिलसिले में छिंदवाड़ा गए थे। सोमवार रात ढाई बजे पातालाकोट एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पर उतरे। उन्होंने बताया कि वह टैक्सी के लिए स्टेशन के गेट नंबर तीन से ऑटो स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तभी नीली बलेनो कार में सवार दो वर्दीधारी और तीन युवक नीचे उतरे। खुद को एसओजी कर्मी बताते हुए रोक लिया। उसे धमकाया कि गांजा बेचते हो। चेकिंग करवाओ। व्यवसायी ने बताया कि वह तो चांदी लेकर आए हैं। इस पर उन्होंने धमकाया और चांदी और बैग में रखे साढ़े सात हजार रुपये छीन लिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद कहा कि भाग जाओ वरना जेल भेज देंगे। वर्दीधारियों के चांदी लूटने के बाद व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि पुलिस की वर्दी में दो लोगों ने साथियों के साथ चांदी लूटी है। पुलिसकर्मियों के कारोबारी को लूटने की घटना से अधिकारी सकते में आए। पुलिस टीमों को स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला तो एसओजी व पुलिस टीम ने चंद घंटे के भीतर तीन लुटेरों को पकड़ लिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चांदी कारोबारी से

लूटपाट करने वाले 15वीं बटालियन, आगरा में तैनात जमुनापार के गांव गुद्दर निवासी नरेंद्र सिंह, सादाबाद, हाथरस के रोहित और गोपालकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास लूटी गई चांदी से 2 किलो 452 ग्राम कच्ची चांदी, 60 हजार नकदी, तमंचा और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की गई। वारदात में शामिल दूसरा पीएसी का जवान मगोर्रा के रामपुर निवसाी लखमीचंद व उसका साथी भाग निकले हैं। उनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

डकैती में जेल भेजे जाएंगे लुटेरे
स्टेशन के गेट पर सराफा कारोबारी से चांदी लूटने वाले लुटेरों पर डकैती की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ डकैती की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। चूंकि घटना में पीएसी के जवान शामिल हैं, इसलिए घटना और गंभीर हो जाती है। दोनों जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पीएसी कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है।

लूट के बाद हिल स्टेशन घूमने जाने वाले थे वर्दीधारी व साथी
लूटपाट के बाद पांचों बदमाशों ने माल गोदाम के पास रेलवे लाइन के किनारे चांदी के माल का आपस में बंटवारा किया। साढ़े तीन किलो में करीब एक किलो चांदी भागे हुए सिपाही लखमीचंद व उसके साथी के हिस्से में आई थी, जबकि ढाई किलो चांदी अन्य तीन लुटेरों के हिस्से में आई थी। आरोपियों ने बताया कि लूटपाट के बाद सभी ने किसी हिल स्टेशन में घूमने का प्लान बनाया था, लेकिन दोपहर एक बजे पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed