{"_id":"695d6c7b4a72af09280006e9","slug":"four-candidates-filed-their-nominations-on-the-second-day-mathura-news-c-369-1-mt11002-140809-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: दूसरे दिन चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: दूसरे दिन चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष और सचिव के एक-एक प्रत्याशी सहित 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। दो दिन में बार के विभिन्न पदों के लिए अब तक कुल 21 प्रत्याशी अपना अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन होने से नामांकन पत्रों के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार चौधरी, सचिव पद पर पूजा वर्मा, संयुक्त सचिव पद पर शमशेर सिंह उर्फ शेरा, सुशील सागर ने नामांकन दाखिल किए। पहले दिन सोमवार को 17 और दूसरे दिन मंगलवार को 4 नामांकन दाखिल हुए। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
बार सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 9 जनवरी को नाम वापसी, 15 जनवरी को सभी प्रत्याशियों का परिचय और सम्पूर्ण कार्यकाल का आय व्यय का हिसाब दिया जाएगा। 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 17 जनवरी की सुबह 9 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान सचिव बार एसोसिएशन शिव कुमार लवानिया, उपाध्यक्ष बीपी गौतम, संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा, ऑडीटर यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गोला आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार चौधरी, सचिव पद पर पूजा वर्मा, संयुक्त सचिव पद पर शमशेर सिंह उर्फ शेरा, सुशील सागर ने नामांकन दाखिल किए। पहले दिन सोमवार को 17 और दूसरे दिन मंगलवार को 4 नामांकन दाखिल हुए। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 9 जनवरी को नाम वापसी, 15 जनवरी को सभी प्रत्याशियों का परिचय और सम्पूर्ण कार्यकाल का आय व्यय का हिसाब दिया जाएगा। 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 17 जनवरी की सुबह 9 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान सचिव बार एसोसिएशन शिव कुमार लवानिया, उपाध्यक्ष बीपी गौतम, संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा, ऑडीटर यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गोला आदि उपस्थित रहे।