{"_id":"67ec14cdd3932cc6b3010d24","slug":"golden-jubilee-celebration-of-sri-krishna-balaram-temple-in-vrindavan-2025-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह...आस्था के सागर में डूबे भक्त, आ सकते हैं सीएम योगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह...आस्था के सागर में डूबे भक्त, आ सकते हैं सीएम योगी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 01 Apr 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
सार
श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत धूमधाम से हुई। 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाले महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सुबह से लेकर शाम तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए।

स्वर्ण जयंती समारोह।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह का मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रों के जाप और श्री माधवेंद्र पुरी पर आधारित नाटक की प्रस्तुति ने लोगों को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। इस आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। सीएम ने छह अप्रैल तक किसी भी दिन आने का भरोसा मंदिर से जुड़े लोगों को दिया है।
भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति को समर्पित और विश्वभर में भक्ति के संदेश को फैलाने वाले भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद द्वारा वर्ष 1975 में स्थापित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत धूमधाम से हुई। 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाले महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सुबह से लेकर शाम तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए। संस्था से जुड़े छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रों का जाप, भक्ति देखभाल परियोजना पर प्रस्तुति आदि के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त किया गया।
मंदिर के पीआरओ रवि लोचन दास महाराज ने बताया कि श्रीकृष्ण बलराम मंदिर की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में देश-विदेश से सैकड़ों भक्त उत्सव में भाग लेने के लिए आए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन भी दिया है। समारोह में सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शास्त्र आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें भजन संध्या, श्री कृष्ण कथा, और विशेष आरती का आयोजन प्रमुख रूप से किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति को समर्पित और विश्वभर में भक्ति के संदेश को फैलाने वाले भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद द्वारा वर्ष 1975 में स्थापित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत धूमधाम से हुई। 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाले महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सुबह से लेकर शाम तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए। संस्था से जुड़े छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रों का जाप, भक्ति देखभाल परियोजना पर प्रस्तुति आदि के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के पीआरओ रवि लोचन दास महाराज ने बताया कि श्रीकृष्ण बलराम मंदिर की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में देश-विदेश से सैकड़ों भक्त उत्सव में भाग लेने के लिए आए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन भी दिया है। समारोह में सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शास्त्र आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें भजन संध्या, श्री कृष्ण कथा, और विशेष आरती का आयोजन प्रमुख रूप से किया जाएगा।