{"_id":"695d6e8d6c50afc4210f3c72","slug":"hema-malini-inaugurated-the-parliamentary-sports-competition-mathura-news-c-369-1-mt11002-140793-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: सांसद खेल स्पर्धा का हेमा मालिनी ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: सांसद खेल स्पर्धा का हेमा मालिनी ने किया शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में मंगलवार को सांसद खेल स्पर्धा 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने दीप जलाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बताया।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों में आगे बढ़कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में जिले की पांचों विधानसभाओं से चयनित खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही दिन कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, स्पर्धा संयोजक ज्ञानेन्द्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीएस गौतम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव और नेडा परियोजना अधिकारी संतोष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये रहे विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता
बैडमिंटन के सब-जूनियर वर्ग में सुमित सैनी व विशाखा, जूनियर वर्ग में नवीन और किशोरी कुमारी, सीनियर वर्ग में मोहित और लवीना सिंह विजेता रहे। डबल्स मुकाबलों में मोहित-सुमित, नवीन-यथार्थ, गार्गी-छबि, हिमांशु-निश्चल और इस्मिता-एकता की जोड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन की 49 किग्रा वर्ग में अंशुमान, 73 किग्रा वर्ग में सुमित कुमार तथा सीनियर वर्ग में विवेक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग की कुश्ती में प्रशांत, जितेन्द्र, प्रेमखान, लोकेश, सादाव, दलवीर, कृष्णा, अजय और उमेश ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में अभिलाषा मलिक, स्वेच्छा, दिया, वर्षा सिंह, हेमलता, दीपिका और खुशी परिहार विजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में अनुराग, यश चौधरी, लोकेश, भावना, चंचल और राधा प्रथम रहे। 800 मीटर दौड़ में रंजना, गौरी पाठक, अवनी और आदित्य ने जीत दर्ज की। ऊंची कूद में ऋषभ, जयप्रकाश और सचिन, जबकि जैवलिन थ्रो में गौरव, राहुल और प्रवेश ने बाजी मारी।
जूडो की विभिन्न भार वर्गों में कुमकुम, ईशा, अनुष्का, प्रिया, करीना, लोकेश, प्रदीप, तनुज, प्रशांत, शिवराज, मनीषा, विनीता, प्रवेश कुमारी, हर्षिता, कुश शर्मा, ऋतिक राठौर, अटल चौधरी, निर्मला, तनु, मानसी, विनीत कुंतल, अनुज चौधरी और बादल सिंह विजेता बने। फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग में मथुरा टीम तथा सीनियर बालिका वर्ग में मथुरा की टीम विजेता रही। कबड्डी में सब-जूनियर बालिका वर्ग में छाता टीम, जबकि जूनियर और सीनियर वर्ग में मथुरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों में आगे बढ़कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में जिले की पांचों विधानसभाओं से चयनित खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही दिन कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, स्पर्धा संयोजक ज्ञानेन्द्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीएस गौतम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव और नेडा परियोजना अधिकारी संतोष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये रहे विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता
बैडमिंटन के सब-जूनियर वर्ग में सुमित सैनी व विशाखा, जूनियर वर्ग में नवीन और किशोरी कुमारी, सीनियर वर्ग में मोहित और लवीना सिंह विजेता रहे। डबल्स मुकाबलों में मोहित-सुमित, नवीन-यथार्थ, गार्गी-छबि, हिमांशु-निश्चल और इस्मिता-एकता की जोड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन की 49 किग्रा वर्ग में अंशुमान, 73 किग्रा वर्ग में सुमित कुमार तथा सीनियर वर्ग में विवेक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग की कुश्ती में प्रशांत, जितेन्द्र, प्रेमखान, लोकेश, सादाव, दलवीर, कृष्णा, अजय और उमेश ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में अभिलाषा मलिक, स्वेच्छा, दिया, वर्षा सिंह, हेमलता, दीपिका और खुशी परिहार विजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में अनुराग, यश चौधरी, लोकेश, भावना, चंचल और राधा प्रथम रहे। 800 मीटर दौड़ में रंजना, गौरी पाठक, अवनी और आदित्य ने जीत दर्ज की। ऊंची कूद में ऋषभ, जयप्रकाश और सचिन, जबकि जैवलिन थ्रो में गौरव, राहुल और प्रवेश ने बाजी मारी।
जूडो की विभिन्न भार वर्गों में कुमकुम, ईशा, अनुष्का, प्रिया, करीना, लोकेश, प्रदीप, तनुज, प्रशांत, शिवराज, मनीषा, विनीता, प्रवेश कुमारी, हर्षिता, कुश शर्मा, ऋतिक राठौर, अटल चौधरी, निर्मला, तनु, मानसी, विनीत कुंतल, अनुज चौधरी और बादल सिंह विजेता बने। फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग में मथुरा टीम तथा सीनियर बालिका वर्ग में मथुरा की टीम विजेता रही। कबड्डी में सब-जूनियर बालिका वर्ग में छाता टीम, जबकि जूनियर और सीनियर वर्ग में मथुरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।