{"_id":"688c62c6312dc05bbd0dc679","slug":"husband-shot-his-wife-then-killed-himself-died-in-the-hands-of-his-17-year-old-son-2025-08-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: खून से सनी मां को बचाने दौड़ा, तब तक पिता ने उड़ा ली अपनी खोपड़ी...खौफनाक घटना से सदमे में बेटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: खून से सनी मां को बचाने दौड़ा, तब तक पिता ने उड़ा ली अपनी खोपड़ी...खौफनाक घटना से सदमे में बेटा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 01 Aug 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के टैंटीगांव में पत्नी को गोली मारने के बाद व्यापारी ने खुद की भी जान ले ली। बेटे के हाथ में उसने दम तोड़ा। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक का फाइल फोटो और घर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टैंटीगांव में बृहस्पतिवार को गृहक्लेश के चलते पति ने पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद कनपटी से तमंचा सटाकर खुद भी गोली मार ली। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पत्नी का मथुरा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Trending Videos
कस्बा निवासी सौदान सिंह (50) की बाजार में रमन इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। वह परिवार के साथ दुकान के पीछे ही बने मकान में रहते थे। बृहस्पतिवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह दुकान से घर में अंदर चले गए थे। दुकान पर उनका छोटा बेटा 17 वर्षीय मौसम बैठा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सौदान सिंह का उनकी पत्नी राजकुमारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने तमंचे से पत्नी को गोली मार दी, जो उनके पेट में लगी। गोली की आवाज सुनकर बेटा मौसम जब अंदर पहुंचा तो देख कि मां आंगन में खून से लथपथ पड़ीं थीं और पिता हाथ में तमंचा लिए कुछ दूरी पर खड़े थे। मौसम पिता से बिना कुछ कहे घायल मां को खींचकर बाहर लाने लगे। वह आंगन पार करके कमरे में पहुंचा था तभी दूसरी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौसम डर गया और भागकर बाहर से लोगों को बुलाया। जब लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि सौदान सिंह भी आंगन में पड़े थे। उनके सिर में गोली लगी थी और खून बह रहा था।
घायल अवस्था में दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सौदान सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल राजकुमारी का मथुरा के हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा और सीओ मांट गुंजन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से उन्होंने तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि गृहक्लेश के चलते पति ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घायल पत्नी का मथुरा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।