{"_id":"695c0f6c4e90e574a1042731","slug":"in-saras-a-nephew-murdered-his-uncle-with-an-axe-mathura-news-c-412-1-mt21010-4000-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कुल्हाड़ी से गर्दन काटी, सांस चलती देख पोखर में डुबोया सिर…भतीजे ने इसलिए किया चाचा का कत्ल, खुल गया राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कुल्हाड़ी से गर्दन काटी, सांस चलती देख पोखर में डुबोया सिर…भतीजे ने इसलिए किया चाचा का कत्ल, खुल गया राज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:52 AM IST
विज्ञापन
सार
अंधे प्यार में भतीजा ने चाचा का कत्ल कर दिया। पहले चाचा को शराब पिलाई। इसके बाद कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिए। इतना ही नहीं आऱोपी ने चाचा के सिर को पोखर में डुबो दिया, जिससे किसी भी सूरत में वो जिंदा न बच सके।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
मथुरा के राया कस्बे के गांव सारस में मजदूर अमृत का लहूलुहान शव पोखर किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। घटना के पीछे परिवार की एक महिला से हत्यारोपी एकतरफा प्रेम करता था, जिसकी जानकारी होने पर चाचा ने एतराज जताया था। इसी के चलते उसने चाचा को शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। बाद में चाचा की तलाश का नाटक भी करता रहा।
एसपीआरए सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि अमृत का भतीजा रोहित चाचा के साथ ही रहता था। उसने रविवार की शाम को चाचा को बुलाकर देसी शराब का अत्याधिक सेवन करा दिया। अमृत के अचेत होने पर उसे घसीटकर घर के पास पोखर पर ले गया। इसके बाद तिरपाल से ढककर घर लौटा और घर से छोटी कुल्हाड़ी ( तांचिया) लेकर आया और तीन चार वार गर्दन पर किए। चाचा जिंदा नहीं रह जाए, इसलिए गले को काटने के बाद उसके मुंह को पोखर के पानी में डाल दिया। देर रात तक अमृत घर नहीं लौटे तो परिजन ने तलाश शुरू कर दी। रोहित भी तलाश करने का नाटक करता रहा। पुलिस ने हत्याकांड के बाद पूछताछ की तो पता चला कि शाम को रोहित को चाचा के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने रोहित को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध थे। इसका अमृत ने विरोध किया और उसे फटकार लगाई। इस पर उसने चाचा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। शराब पिलाकर बेहोश करने के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जिसे लाड़ प्यार से पाला, उसने उजाड़ दिया घर
गांव सारस में जिस रोहित को अमृत ने अपने बेटे की तरह से पाला था, उसी ने घर उजाड़ दिया। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि जब वह 5 साल का था तो उसकी मां छोड़कर दूसरे युवक के साथ मध्यप्रदेश चली गई थी। लौटकर नहीं आई। इसके बाद रोहित उसका अधिकांश ध्यान छोटे चाचा अमृत और उसकी पत्नी रखा करते थे। शादी के बाद जब तक अमृत के कोई संतान नहीं थी तो अपने बेटे की तरह ख्याल रखा था। लेकिन परिवार की महिला को लेकर चाचा ने उसे सख्त हिदायत दे दी।
कई बार गया देखने गया था चाचा के शव को
घटना को अंजाम देने के बाद रोहित कई बार चाचा के शव को देखने गया था। उसको चिंता थी अगर चाचा जिंदा बच गया तो वह फंस जाएगा। कुल्हाड़ी से वार करने के बाद भी अमृत की सांसें चल रही थीं। इस पर चाचा को उठाकर पोखर के पानी में डाल दिया। रात में भी खोजबीन के दौरान वह कई बार पोखर की ओर से लौट आया था। पुलिस को भी पोखर के पास वह ही लेकर गया था। इस पर शक गहरा गया।
एसपीआरए सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि अमृत का भतीजा रोहित चाचा के साथ ही रहता था। उसने रविवार की शाम को चाचा को बुलाकर देसी शराब का अत्याधिक सेवन करा दिया। अमृत के अचेत होने पर उसे घसीटकर घर के पास पोखर पर ले गया। इसके बाद तिरपाल से ढककर घर लौटा और घर से छोटी कुल्हाड़ी ( तांचिया) लेकर आया और तीन चार वार गर्दन पर किए। चाचा जिंदा नहीं रह जाए, इसलिए गले को काटने के बाद उसके मुंह को पोखर के पानी में डाल दिया। देर रात तक अमृत घर नहीं लौटे तो परिजन ने तलाश शुरू कर दी। रोहित भी तलाश करने का नाटक करता रहा। पुलिस ने हत्याकांड के बाद पूछताछ की तो पता चला कि शाम को रोहित को चाचा के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने रोहित को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध थे। इसका अमृत ने विरोध किया और उसे फटकार लगाई। इस पर उसने चाचा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। शराब पिलाकर बेहोश करने के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसे लाड़ प्यार से पाला, उसने उजाड़ दिया घर
गांव सारस में जिस रोहित को अमृत ने अपने बेटे की तरह से पाला था, उसी ने घर उजाड़ दिया। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि जब वह 5 साल का था तो उसकी मां छोड़कर दूसरे युवक के साथ मध्यप्रदेश चली गई थी। लौटकर नहीं आई। इसके बाद रोहित उसका अधिकांश ध्यान छोटे चाचा अमृत और उसकी पत्नी रखा करते थे। शादी के बाद जब तक अमृत के कोई संतान नहीं थी तो अपने बेटे की तरह ख्याल रखा था। लेकिन परिवार की महिला को लेकर चाचा ने उसे सख्त हिदायत दे दी।
कई बार गया देखने गया था चाचा के शव को
घटना को अंजाम देने के बाद रोहित कई बार चाचा के शव को देखने गया था। उसको चिंता थी अगर चाचा जिंदा बच गया तो वह फंस जाएगा। कुल्हाड़ी से वार करने के बाद भी अमृत की सांसें चल रही थीं। इस पर चाचा को उठाकर पोखर के पानी में डाल दिया। रात में भी खोजबीन के दौरान वह कई बार पोखर की ओर से लौट आया था। पुलिस को भी पोखर के पास वह ही लेकर गया था। इस पर शक गहरा गया।