{"_id":"68c7407f6cd421f50d04a163","slug":"mathura-21-crores-defrauded-online-by-opening-account-in-the-name-of-gauseva-trust-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: गोसेवा ट्रस्ट के नाम पर खाता खुलवाकर ऑनलाइन ठगे 21 करोड़, फिर रकम कर ली ट्रांसफर; दो शातिर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: गोसेवा ट्रस्ट के नाम पर खाता खुलवाकर ऑनलाइन ठगे 21 करोड़, फिर रकम कर ली ट्रांसफर; दो शातिर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 15 Sep 2025 03:54 AM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार रात दो ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय स्टेट बैंक की कैंट शाखा में गोसेवा ट्रस्ट के नाम से खाता खुलवाकर साइबर ठगों ने ऑनलाइन 21 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। इसके बाद सात लाख रुपये को छोड़कर बाकी रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर भी कर ली। शनिवार रात दो ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
नेशनल साइबर क्राइम रिकॉर्ड पोर्टल (एनसीआरपी) पर भारतीय स्टेट बैंक की कैंट शाखा में संचालित एक बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी किए जाने की 141 शिकायतें दर्ज हुईं थीं। ये शिकायतें बीते 10 दिन में आगरा, अलीगढ़ के साथ ही राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों से आईं थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर थाना पुलिस मथुरा ने बैंक जाकर जांच की तो पता चला कि यह खाता 27 अगस्त 2025 को शिव गौरा गोसवा ट्रस्ट मथुरा के नाम से तीन लोगों ने संयुक्त नाम से खुलवाया गया था। इसमें मथुरा के गौतम उपाध्याय निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, शिवम कुमार और गोविंद कुमार निवासीगण सुंदरवन, बालाजीपुरम के नाम दर्ज थे। 4 से 6 सितंबर के बीच देश भर के अलग-अलग खातों से करीब 21 करोड़ रुपये इस खाते में आए।
इसमें से करीब 20.93 करोड़ रुपये की धनराशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली गई। खाते में केवल 7 लाख रुपये ही शेष थे, जिसे पुलिस ने होल्ड करा दिया। शनिवार रात 12 बजे के करीब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठगी को अंजाम देने वाले गैंग में शामिल दो ठगों को बाद स्थित बरेली हाईवे कट से गिरफ्तार कर लिया है।