{"_id":"68f888bc318c66003f062f44","slug":"mathura-rail-accident-train-derail-on-delhi-agra-routetrain-traffic-disrupted-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा रेल हादसे पर नया अपडेट...दिल्ली रूट पर सफर हुआ मुश्किल, चार में से तीन ट्रैक पूरी तरह बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा रेल हादसे पर नया अपडेट...दिल्ली रूट पर सफर हुआ मुश्किल, चार में से तीन ट्रैक पूरी तरह बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा रेल हादसे के बाद दिल्ली-आगरा ट्रैक बाधित हो गया है। यहं राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक चालू लाइन (चौथी लाइन) के माध्यम से ट्रेनों को बाईपास करना शुरू कर दिया है।

मथुरा रेल हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर रेलवे के दिल्ली-आगरा मुख्य रेल मार्ग पर मंगलवार रात एक मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण दिल्ली-आगरा रूट पर ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
हादसा वृंदावन रोड और आझई स्टेशन के बीच मंगलवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुआ। कोयला लदी इस मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने और आड़े-तिरछे हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और राहत एवं बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा। दुर्घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तेज़ी से काम में जुटे हैं। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण अप, डाउन और तीसरी लाइन समेत कुल चार में से तीन रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटनास्थल पर बचाव दल, जेसीबी और क्रेन की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक को साफ करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक चालू लाइन (चौथी लाइन) के माध्यम से ट्रेनों को बाईपास करना शुरू कर दिया है, जिससे कुछ ट्रेनों का आवागमन सुचारू किया जा सका है। प्रभावित ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया जा रहा है। मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे लाइन को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत का काम भी जारी है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि दोपहर बाद तक स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया जाएगा। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। यह मार्ग दिल्ली-आगरा के साथ-साथ दिल्ली-मुंबई को भी जोड़ता है, इसलिए इस रूट पर यातायात बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Trending Videos
हादसा वृंदावन रोड और आझई स्टेशन के बीच मंगलवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच हुआ। कोयला लदी इस मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने और आड़े-तिरछे हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और राहत एवं बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा। दुर्घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तेज़ी से काम में जुटे हैं। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण अप, डाउन और तीसरी लाइन समेत कुल चार में से तीन रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटनास्थल पर बचाव दल, जेसीबी और क्रेन की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक को साफ करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक चालू लाइन (चौथी लाइन) के माध्यम से ट्रेनों को बाईपास करना शुरू कर दिया है, जिससे कुछ ट्रेनों का आवागमन सुचारू किया जा सका है। प्रभावित ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया जा रहा है। मालगाड़ी डिरेल होने से रेलवे लाइन को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत का काम भी जारी है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि दोपहर बाद तक स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया जाएगा। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। यह मार्ग दिल्ली-आगरा के साथ-साथ दिल्ली-मुंबई को भी जोड़ता है, इसलिए इस रूट पर यातायात बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।