{"_id":"61939a72260db36f6a486335","slug":"mathura-vrindavan-did-not-get-ganga-water-for-two-days-mathura-news-mtr508626578","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो दिन से नहीं मिला मथुरा-वृंदावन को गंगाजल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो दिन से नहीं मिला मथुरा-वृंदावन को गंगाजल
विज्ञापन


मथुरा। मथुरा और वृंदावन के लोग गंगाजल के लिए तरस गए। दो दिन से आपूर्ति न मिलने से पानी का संकट हो गया है। बुलंदशहर के पालड़ा से गंगाजल न मिलने से यह परेशानी हो गई है। बुधवार से गंगाजल की सप्लाई सुचारू होने की संभावना है।
मथुरा का आधा शहर और वृंदावन को २५ एमएलडी गंगाजल की सप्लाई दी जाती है। यह सप्लाई पिछले दो दिन से बाधित हो गई। सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई के कारण पानी को रोक दिया है। सोमवार से बुलंदशहर के पालड़ा से गंगाजल की सप्लाई नहीं मिल सकी। इसी के चलते समस्या उत्पन्न हुई है।
सीवरेज एंड ड्रेनेज यूनिट के परियोजना प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि सिंचाई विभाग की नहर की सफाई के कारण बुलंदशहर के पालड़ा से गंगाजल की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। बुधवार से गंगाजल की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। मथुरा-वृंदावन के लोगों को आसानी से गंगाजल मिल सकेगा।
यहां होती है गंगाजल की सप्लाई
-डैंपियर नगर, चंद्रपुरी, बीएसए कॉलेज के पीछे, मनोहरपुरा, वृंदावन
विज्ञापन
Trending Videos
मथुरा का आधा शहर और वृंदावन को २५ एमएलडी गंगाजल की सप्लाई दी जाती है। यह सप्लाई पिछले दो दिन से बाधित हो गई। सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई के कारण पानी को रोक दिया है। सोमवार से बुलंदशहर के पालड़ा से गंगाजल की सप्लाई नहीं मिल सकी। इसी के चलते समस्या उत्पन्न हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीवरेज एंड ड्रेनेज यूनिट के परियोजना प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि सिंचाई विभाग की नहर की सफाई के कारण बुलंदशहर के पालड़ा से गंगाजल की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। बुधवार से गंगाजल की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। मथुरा-वृंदावन के लोगों को आसानी से गंगाजल मिल सकेगा।
यहां होती है गंगाजल की सप्लाई
-डैंपियर नगर, चंद्रपुरी, बीएसए कॉलेज के पीछे, मनोहरपुरा, वृंदावन