{"_id":"624ee27012c84e1b872f73d0","slug":"mathura-vrindavan-not-getting-ganga-water-for-three-days-mathura-news-mtr5156765132","type":"story","status":"publish","title_hn":"तीन दिन से नहीं मिल रहा मथुरा-वृंदावन को गंगाजल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीन दिन से नहीं मिल रहा मथुरा-वृंदावन को गंगाजल
विज्ञापन


मथुरा। भीषण गर्मी में मथुरा-वृंदावन के लोग गंगाजल के लिए तरस गए हैं। तीन दिन से गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने के चलते यह संकट खड़ा हो गया है। पलड़ा झाल में कार्य के चलते यहां गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित होना बताया जा रहा है। एक या दो दिन में कार्य खत्म होने पर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
५ मार्च से गंगाजल की आपूर्ति मथुरा और वृंदावन के लोगों को नहीं मिल पा रही है। बृहस्पतिवार को तीसरा दिन गुजरने के बाद भी गंगाजल की सप्लाई सही नहीं हो सकी। लगातार तीन दिन से गंगाजल की सप्लाई न मिलने से हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है। यह लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं। कारण है कि जलनिगम केवल अपने पांच जोनल पंपिंग स्टेशनों से ओवरहैड तक गंगाजल की सप्लाई देता है।
इसके बाद नगर निगम की घर-घर तक गंगाजल की सप्लाई की जिम्मेदारी है। राधिका विहार निवासी सुदामा खत्री ने बताया कि भीषण गर्मी में गंगाजल की सप्लाई न मिलने से लोग तीन दिन से परेशान हैं, पर नगर निगम ने पानी का कोई इंतजाम नहीं किया। शहर के घाटी बहालराय निवासी शशिभानु गर्ग का कहना है कि भीषण गर्मी में गंगाजल की सप्लाई न होने से नगर निगम पानी का वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं कर सका।
यह हैं पांच जोनल पपिंग स्टेशन
- जवाहर बाग, डैंपियर नगर, भूतेश्वर, जयसिंहपुरा, वृंदावन का मुखर्जी पार्क
वर्जन
पलड़ा झाल पर कार्य के चलते गंगाजल की आपूर्ति में दिक्कत आई है। २५ एमएलडी प्रतिदिन गंगाजल की सप्लाई मिलती है। एक या दो दिन में आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
-योगेश शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सीवरेज एंड ड्रैनेज यूनिट
लोगों की प्यास बुझाने के लिए टैंकर ही सहारा
मथुरा। भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद कीमती होती है। लोग पानी के लिए परेशान न हों, इसके लिए समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे अपने खर्चे से जगह-जगह पानी के टैंकर भेजकर पानी उपलब्ध करा रहे हैं। प्रमोद ने बताया कि वह अपने पिता बालमुकुंद गर्ग कसेरे की स्मृति में निशुल्क जल सेवा विगत 23 वर्ष से कर रहे हैं। स्टेनलैस स्टील के 16 टैंकर व दो ट्रैक्टर चलवाए हैं। प्रत्येक टैंकर में 6 हजार लीटर जल आता है। जहां पर पानी की आवश्यकता होती है, वहां पर टैंकर भेज दिए जाते हैं। धार्मिक व मंगल कार्य के लिए कोई भी फोन करके निशुल्क पानी के टेंकर की सुविधा ले सकता है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
५ मार्च से गंगाजल की आपूर्ति मथुरा और वृंदावन के लोगों को नहीं मिल पा रही है। बृहस्पतिवार को तीसरा दिन गुजरने के बाद भी गंगाजल की सप्लाई सही नहीं हो सकी। लगातार तीन दिन से गंगाजल की सप्लाई न मिलने से हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है। यह लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं। कारण है कि जलनिगम केवल अपने पांच जोनल पंपिंग स्टेशनों से ओवरहैड तक गंगाजल की सप्लाई देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद नगर निगम की घर-घर तक गंगाजल की सप्लाई की जिम्मेदारी है। राधिका विहार निवासी सुदामा खत्री ने बताया कि भीषण गर्मी में गंगाजल की सप्लाई न मिलने से लोग तीन दिन से परेशान हैं, पर नगर निगम ने पानी का कोई इंतजाम नहीं किया। शहर के घाटी बहालराय निवासी शशिभानु गर्ग का कहना है कि भीषण गर्मी में गंगाजल की सप्लाई न होने से नगर निगम पानी का वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं कर सका।
यह हैं पांच जोनल पपिंग स्टेशन
- जवाहर बाग, डैंपियर नगर, भूतेश्वर, जयसिंहपुरा, वृंदावन का मुखर्जी पार्क
वर्जन
पलड़ा झाल पर कार्य के चलते गंगाजल की आपूर्ति में दिक्कत आई है। २५ एमएलडी प्रतिदिन गंगाजल की सप्लाई मिलती है। एक या दो दिन में आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
-योगेश शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सीवरेज एंड ड्रैनेज यूनिट
लोगों की प्यास बुझाने के लिए टैंकर ही सहारा
मथुरा। भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद कीमती होती है। लोग पानी के लिए परेशान न हों, इसके लिए समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे अपने खर्चे से जगह-जगह पानी के टैंकर भेजकर पानी उपलब्ध करा रहे हैं। प्रमोद ने बताया कि वह अपने पिता बालमुकुंद गर्ग कसेरे की स्मृति में निशुल्क जल सेवा विगत 23 वर्ष से कर रहे हैं। स्टेनलैस स्टील के 16 टैंकर व दो ट्रैक्टर चलवाए हैं। प्रत्येक टैंकर में 6 हजार लीटर जल आता है। जहां पर पानी की आवश्यकता होती है, वहां पर टैंकर भेज दिए जाते हैं। धार्मिक व मंगल कार्य के लिए कोई भी फोन करके निशुल्क पानी के टेंकर की सुविधा ले सकता है। संवाद