{"_id":"68431bdb6a5bfe0dc302a1c9","slug":"monkey-s-feat-in-vrindavan-ran-away-with-a-bag-full-of-diamonds-worth-rs-20-lakh-police-chased-him-for-eight-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"वृंदावन में बंदर का कारनामा: 20 लाख रुपये के हीरों से भरा बैग ले भागा, आठ घंटे लग गए...तब पुलिस कर सकी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृंदावन में बंदर का कारनामा: 20 लाख रुपये के हीरों से भरा बैग ले भागा, आठ घंटे लग गए...तब पुलिस कर सकी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 06 Jun 2025 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु के उस समय पसीने छूट गए, जब एक बंदर उसके हाथ से बैग छीन ले गया। इस बैग में 20 लाख रुपये के हीरे रखे हुए थे। सूचना पर पुलिस आ गई। आठ घंटे की मशक्कत के बाद बंदर से बैग बरामद किया जा सका।

बंदर।
- फोटो : बंदर।
विस्तार
वृंदावन में शुक्रवार को दर्शन करने आए एक श्रद्धालु का हीरे के आभूषणों से भरा 20 लाख रुपये का बैग एक बंदर छीनकर ले भागा। बाद में पुलिस ने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद बैग को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला सेवा की थी और शुक्रवार को दर्शन के बाद अलीगढ़ लौटने की तैयारी में थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के बाहर अचानक एक बंदर ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और तेजी से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि बैग में करीब 20 लाख रुपये कीमत की हीरे की ज्वेलरी रखी थी। बैग जाते ही अभिषेक घबरा गए और शोर मचाते हुए बंदर के पीछे दौड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने बंदर को फलों और फ्रूटी से लुभाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना तत्काल वृंदावन कोतवाली को दी गई। पुलिस पहुंच गई। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि बंदर से आभूषण से भरा बैग बरामद कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला सेवा की थी और शुक्रवार को दर्शन के बाद अलीगढ़ लौटने की तैयारी में थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के बाहर अचानक एक बंदर ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और तेजी से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बैग में करीब 20 लाख रुपये कीमत की हीरे की ज्वेलरी रखी थी। बैग जाते ही अभिषेक घबरा गए और शोर मचाते हुए बंदर के पीछे दौड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने बंदर को फलों और फ्रूटी से लुभाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना तत्काल वृंदावन कोतवाली को दी गई। पुलिस पहुंच गई। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि बंदर से आभूषण से भरा बैग बरामद कर लिया है।