{"_id":"68ccf68db6f86b1bd70a8427","slug":"mystery-of-mathura-hostel-student-s-death-blackmail-by-classmate-and-secrets-in-mobile-chats-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीटेक छात्रा की मौत: मोबाइल से मिलीं ऐसी चैट...परिजनों के उड़े होश, इसलिए पेट्रोल डालकर जिंदा जल गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीटेक छात्रा की मौत: मोबाइल से मिलीं ऐसी चैट...परिजनों के उड़े होश, इसलिए पेट्रोल डालकर जिंदा जल गई वो
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में बीटेक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुद को बंद कर आग लगा ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के निजी विश्वविद्यालय की बीटेक छात्रा की हॉस्टल में जलने से हुई मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। छात्रा ने सहपाठी की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से आहत होकर खुद को आग लगाकर खुदकुशी की थी। छात्रा के मोबाइल की जांच करने पर कई चैट पुलिस को मिलीं। पुलिस ने छात्रा के सहपाठी को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद जेल भेजा। मृतका के पिता ने छात्र के खिलाफ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने व धमकाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

थाना जैंत क्षेत्र में बुधवार को निजी गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में हाथरस के सहपऊ के बुर्ज नौजी निवासी छात्रा मुस्कान जली हुई हालत में मिली थी। छात्रा के पिता ने थाना जैंत में पड़ोसी गांव थरौरा निवासी शिवम कुमार पुत्र महेशचंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता ने आरोप लगाया कि शिवम उनकी बेटी के साथ ही पढ़ता था। आरोपी मुस्कान का कथित वीडियो अपने पास होने की बात कहता था। वह कॉलेज आते जाते समय उसे ब्लैकमेल व टॉर्चर करता था। उससे पैसे की मांग कर करता था। पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देता था, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच अनुसार मुस्कान और शिवम साथ में पढ़ते थे। शिवम की पहले छात्रा से दोस्ती थी। बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। घटना वाले दिन सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। वह उत्पीड़न कर रहा था। इसी तनाव के चलते छात्रा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है।
गमगीन माहौल में हुआ बीटेक की छात्रा का अंतिम संस्कार
हाथरस क्षेत्र के गांव बुजनौजी निवासी दिनेश चौधरी की पुत्री मुस्कान (19) का शव मथुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मुस्कान की मथुरा के एक निजी हॉस्टल के कमरे में बुधवार को संदिग्ध हालात में जलने से मौत हो गई थी। मुस्कान का शव गांव में आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक में डूब गया। ग्रामीणों का कहना था कि मुस्कान होनहार छात्रा थी। छात्रा के दादा सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद उनको मथुरा पुलिस ने इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मथुरा पहुंचे।
हाथरस क्षेत्र के गांव बुजनौजी निवासी दिनेश चौधरी की पुत्री मुस्कान (19) का शव मथुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मुस्कान की मथुरा के एक निजी हॉस्टल के कमरे में बुधवार को संदिग्ध हालात में जलने से मौत हो गई थी। मुस्कान का शव गांव में आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक में डूब गया। ग्रामीणों का कहना था कि मुस्कान होनहार छात्रा थी। छात्रा के दादा सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद उनको मथुरा पुलिस ने इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मथुरा पहुंचे।
वह इस बात को लेकर गुस्सा थे कि उनके पहुंचने से पहले ही उनकी नातिन का शव घटनास्थल से हटा दिया गया। उन्होंने मथुरा पुलिस एवं हॉस्टल संचालिका पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नातिन की हत्या की गई है। वह कुछ दिन पहले ही गांव से मथुरा गई थी। सीओ सादाबाद अमित पाठक का कहना है कि घटनाक्रम मथुरा का है। वहां की पुलिस ही इस मामले में कार्रवाई करेगी।