{"_id":"69484c7cf0f67b2aea0d40b7","slug":"property-dealers-only-son-commits-suicide-by-shooting-himself-mathura-news-c-369-1-mt11009-140100-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, एक महीने पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, एक महीने पहले हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:07 AM IST
सार
मथुरा में प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। पुलिस को मौके से तमंचा भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के सदर बाजार थाना के नैनापुरम कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से तमंचा समेत अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। युवक की एक माह पहले शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नैनापुरम कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और बिल्डिंग मटेरियल का भी कारोबार है। रोहित (22) उनका इकलौता बेटा था, जिसकी एक माह पहले शादी हुई थी। मुकेश किसी काम से शहर से बाहर गए हैं और रोहित की पत्नी भी मायके में थी। रविवार को रोहित घर पर थे। इसी दौरान अंदर से कमरा बंद करके तमंचा से सिर में गोली मार ली। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।
गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कमरे का गेट दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परेशान होकर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो रोहित लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गेट तोड़कर रोहित को निजी अस्पताल ले कर गए, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात पत्नी व पिता भी मौके घर पहुंच गए। सीओ सिटी प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Trending Videos
नैनापुरम कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और बिल्डिंग मटेरियल का भी कारोबार है। रोहित (22) उनका इकलौता बेटा था, जिसकी एक माह पहले शादी हुई थी। मुकेश किसी काम से शहर से बाहर गए हैं और रोहित की पत्नी भी मायके में थी। रविवार को रोहित घर पर थे। इसी दौरान अंदर से कमरा बंद करके तमंचा से सिर में गोली मार ली। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कमरे का गेट दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परेशान होकर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो रोहित लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गेट तोड़कर रोहित को निजी अस्पताल ले कर गए, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात पत्नी व पिता भी मौके घर पहुंच गए। सीओ सिटी प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
