{"_id":"695eadc0e0d03ccf1a0bcd39","slug":"ramanlal-shorawala-secured-his-place-in-the-semi-finals-by-winning-the-match-mathura-news-c-369-1-mt11002-140838-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: रमनलाल शोरावाला ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: रमनलाल शोरावाला ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। जिला जूनियर क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉडर्न स्कूल के बीच मैच हुआ। रोमांचक मुकाबले में रमनलाल शोरावाला ने 115 रनों से जी हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
हरीश राघव क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच में पुलिस मॉडर्न स्कूल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से अर्जुन तेवतिया ने 50 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली। पुलिस मॉडर्न स्कूल के आदित्य सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस मॉडर्न स्कूल की टीम रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। मात्र आठ ओवर में 31 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से निश्छल ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की ओर से लवेश ने 5 और प्रभात चौधरी ने 3 विकेट झटके।
मैच में अंपायर की भूमिका लकी शर्मा और अर्चित समाधिया ने निभाई। जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी राजीव गौतम ने संभाली। आयोजन सचिव रोहित सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल और अशोका इंटेलेक्ट स्कूल के बीच मैच होगा। इस दौरान गौरव शर्मा, कर्मवीर प्रजापति और अर्जुन सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
हरीश राघव क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच में पुलिस मॉडर्न स्कूल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से अर्जुन तेवतिया ने 50 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली। पुलिस मॉडर्न स्कूल के आदित्य सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस मॉडर्न स्कूल की टीम रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। मात्र आठ ओवर में 31 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से निश्छल ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल की ओर से लवेश ने 5 और प्रभात चौधरी ने 3 विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच में अंपायर की भूमिका लकी शर्मा और अर्चित समाधिया ने निभाई। जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी राजीव गौतम ने संभाली। आयोजन सचिव रोहित सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल और अशोका इंटेलेक्ट स्कूल के बीच मैच होगा। इस दौरान गौरव शर्मा, कर्मवीर प्रजापति और अर्जुन सिंह मौजूद रहे।