{"_id":"695d6d329be5b6e44600eb26","slug":"sanitation-workers-united-to-protest-pressing-issues-and-took-out-a-procession-mathura-news-c-369-1-mt11018-140803-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: ज्वलंत समस्याओं को लेकर एकजुट हुए सफाई कर्मियों ने निकाला जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: ज्वलंत समस्याओं को लेकर एकजुट हुए सफाई कर्मियों ने निकाला जुलूस
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। नगर निगम, नगर पालिका और स्थानीय निकाय आदि में कार्यरत सफाई कर्मियों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज बुलंद की है। बड़ी संख्या में विकास बाजार में एकत्र हुए सफाई कर्मी जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च कर पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
मंगलवार को विकास बाजार स्थित उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू बाल्मीकि के आह्वान पर बड़ी संख्या में सफाईकर्मी गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित सभा में शामिल हुए। सभा का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू बाल्मीकि ने कहा कि आउट सोर्सिंग पर कार्यरत ड्राइवर स्थानीय निकायों में बड़े पैमाने पर अल्प वेतनभोगी के रुप में काम कर रहे हैं। आउट सोर्सिंग पर कार्यरत ड्राइवरों को 25 हजार रूपये मासिक वेतन और सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाए।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में सेवानिवृत्ति के पश्चात सफाई कर्मचारियों के करीब 80 हजार पद खाली पड़े हैं। इन रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री वरुण बाल्मीकि, राम सिंह बाल्मीकि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मिस्त्री, कन्हैया लाल चंदेल, चंद्रभान चंदेल, मंडल अध्यक्ष ललित चौहान और जिलाध्यक्ष खेमचंद आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को विकास बाजार स्थित उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू बाल्मीकि के आह्वान पर बड़ी संख्या में सफाईकर्मी गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित सभा में शामिल हुए। सभा का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू बाल्मीकि ने कहा कि आउट सोर्सिंग पर कार्यरत ड्राइवर स्थानीय निकायों में बड़े पैमाने पर अल्प वेतनभोगी के रुप में काम कर रहे हैं। आउट सोर्सिंग पर कार्यरत ड्राइवरों को 25 हजार रूपये मासिक वेतन और सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में सेवानिवृत्ति के पश्चात सफाई कर्मचारियों के करीब 80 हजार पद खाली पड़े हैं। इन रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री वरुण बाल्मीकि, राम सिंह बाल्मीकि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मिस्त्री, कन्हैया लाल चंदेल, चंद्रभान चंदेल, मंडल अध्यक्ष ललित चौहान और जिलाध्यक्ष खेमचंद आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।