{"_id":"6865fdfa30fb745d670bffa3","slug":"saree-became-the-reason-for-death-wife-was-returning-with-her-husband-lost-her-life-in-a-painful-accident-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लहराती हुई साड़ी बन गई मौत की वजह...पति के साथ लौट रही थी पत्नी, दर्दनाक हादसे में चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लहराती हुई साड़ी बन गई मौत की वजह...पति के साथ लौट रही थी पत्नी, दर्दनाक हादसे में चली गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के राया थाना क्षेत्र में एक दुखद बाइक हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। पति के साथ बाइक से लौट रही पत्नी की दर्दनाक हादसे में जान चली गई। उसकी लहराती हुई साड़ी मौत की वजह बन गई।

बाइक
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मथुरा के थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़ मार्ग पर बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मांट के मोहल्ला सब्जी मंडी निवासी अमन अपनी बाइक से पत्नी चंचल को लेने के लिए ससुराल सासनी गया था। जब वह पत्नी को लेकर लौट रहा था, तभी अलीगढ़ मार्ग पर अयेरा के समीप बाइक के पहिए में महिला की साड़ी उलझ गई और वह गिर पड़ी।
गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मांट के मोहल्ला सब्जी मंडी निवासी अमन अपनी बाइक से पत्नी चंचल को लेने के लिए ससुराल सासनी गया था। जब वह पत्नी को लेकर लौट रहा था, तभी अलीगढ़ मार्ग पर अयेरा के समीप बाइक के पहिए में महिला की साड़ी उलझ गई और वह गिर पड़ी।
गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।